Kaun Banega Crorepati 14 : केबीसी 14 को मिलेगा पहला करोड़पति ? गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा केबीसी में कंटेस्टेंट, डेटिंग ऐप से मिली गर्लफ्रेंड सुनाया मजेदार किस्सा…7.5 करोड़ जीतकर रचेगा इतिहास?... जानें…

Kaun Banega Crorepati 14: Will KBC 14 get the first millionaire? Contestant arrived in KBC with girlfriend kbc 14: अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन शुरू हो चुका है और मुश्किल सवालों का सामना करने कई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठ चुके हैं।

Kaun Banega Crorepati 14 : केबीसी 14 को मिलेगा पहला करोड़पति ? गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा केबीसी में कंटेस्टेंट, डेटिंग ऐप से मिली गर्लफ्रेंड सुनाया मजेदार किस्सा…7.5 करोड़ जीतकर रचेगा इतिहास?... जानें…
Kaun Banega Crorepati 14 : केबीसी 14 को मिलेगा पहला करोड़पति ? गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा केबीसी में कंटेस्टेंट, डेटिंग ऐप से मिली गर्लफ्रेंड सुनाया मजेदार किस्सा…7.5 करोड़ जीतकर रचेगा इतिहास?... जानें…

Kaun Banega Crorepati 14: Will KBC 14 get the first millionaire? Contestant arrived in KBC with girlfriend

मुंबई I टेलीविजन का मशहूर क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट आया है। शो का नया सीजन अब टेलीकास्ट होने लगा है। इस बार दर्शकों को शो में कई तरह के नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आजादी के 75 साल के मौके पर इस बार शो में 75 लाख के सवाल का एक नया पड़ाव जोड़ा गया है। इसी क्रम में इस सीजन दिल्ली के 27 वर्षीय आयुष गर्ग शो में स्वतंत्रता दिवस विशेष के आगामी एपिसोड का हिस्सा बनेंगे।

 

दिल्ली के आयुष गर्ग KBC14 में धन अमृत जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बनेंगे और 'Independence Day Special' एपिसोड में उनका खेल देखकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन काफी इंप्रेस नजर आएंगे। शो में आयुष से जुड़ी कई दिलचस्प और मजेदार चीजें होंगी जिन पर अमिताभ बच्चन चुटकी लेते दिखेंगे। आयुष इस शो में अपनी गर्लफ्रेंड को बतौर कंपैनियन लेकर पहुंचेंगे। इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ऑनलाइन डेटिंग जैसी तमाम चीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी देते दिखाई पड़ेंगे। आयुष ने बहुत समझदारी और चालाकी के साथ इस खेल को खेल और गणतंत्र दिवस के खास एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह वह हर एक कदम बहुत होशियारी के साथ बढ़ाते हुए धीरे-धीरे 75 लाख रुपये के पड़ाव तक पहुंच जाएंगे। हालांकि KBC14 में धन अमृत जीतने वाले पहले कंटेंस्टेंट बनकर आयुष ने पहले ही हिस्ट्री बना दी है लेकिन क्या आयुष खेल में 7.5 करोड़ रुपये की धनराशि जीतकर इतिहास बनाने वाले हैं? बता दें कि अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो सिर्फ इस सीजन में नहीं बल्कि KBC के पूरे इतिहास में वह ऐसा करने वाले पहले शख्स होंगे।

आयुष ने पार किया पहला पड़ाव 

आयुष गर्ग बहुत अच्छे से केबीसी 2022 के अपने खेल को खेल रहे हैं. उन्होंने शो का पहला पड़ाव पार कर लिया है. उन्होंने 10 हजार रुपये जीत लिये हैं.

बिग बी ने आयुष की गर्लफ्रेंड को लेकर किया सवाल 

आयुष गर्ग अपने साथी के रूप में गर्लफ्रेंड आरुषि शर्मा को लेकर आए हैं. ऐसे में होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि आरुषि से उनकी मुलाकात कैसे हुई? आयुष ने बताया कि दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप पर लॉकडाउन के समय में हुई थी. आयुष ने बताया कि आरुषि का धैर्यपूर्ण व्यवहार उन्हें पसंद है. आयुष ने इसपर बच्चन साहब ने पूछा कि आखिर ये ऑनलाइन डेटिंग होती कैसे है. इसपर आयुष गर्ग ने बिग बी को बताया कि कैसे चीजें ऑनलाइन डेटिंग में होती हैं. अमिताभ के सवालों पर आयुष ने कहा कि आप बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बच्चन साहब ने कहा कि अभी जवानी ढल गई है लेकिन अगर कोई जानना चाहता है तो क्या बात है.

 

आयुष गर्ग पहुंचे हॉटसीट पर 

केबीसी के होनहार कंटेस्टेंट्स में से एक माने जा रहे आयुष गर्ग हॉट सीट पर पहुंच गए हैं. आयुष इस शो में एक करोड़ के सवाल तक जाने वाले हैं. आयुष का खेल देखना मजेदार होगा. 

कौन हैं आयुष गर्ग?

आयुष गर्ग (KBC Contestant Ayush Garg), दिल्ली के रहने वाली हैं. 27 साल के आयुष पेशे से स्ट्रेटेजी और ऑपरेशन मैनेजर हैं. वह टेक स्टार्टअप के साथ काम करते हैं. आयुष ने इंजीनियर की पढ़ाई की हैं. वह कौन बनेगा करोड़पति 14 में अपनी कम्पेनियन के रूप में गर्लफ्रेंड को लेकर आए हैं. इस बात को देखकर होस्ट अमिताभ बच्चन, आयुष से काफी इम्प्रेस नजर आए. इस एपिसोड में आयुष अपने खेल से ही ऑडियंस और बिग बी को खुश करने वाले हैं.

बज गया हूटर 

अमिताभ बच्चन, कंटेस्टेंट आयुष गर्ग से 10वां सवाल पूछने वाले थे, कि तभी हूटर बज गया. अमिताभ ने कहा कि आयुष की अपनी गर्लफ्रेंड को शो में साथ लाने और निडर होकर अपने प्यार के बारे में बात करने की बात पसंद आई. इसी के साथ उन्होंने दर्शकों से विदा ली. 

 

स्कूल में फुटबॉल के गोली थे अमिताभ 

कंटेस्टेंट आयुष गर्ग ने बताया कि वह स्पोर्ट्स के शौकीन हैं. उन्हें क्रिकेट देखना पसंद है, जबकि वह खेलते फुटबॉल है. फुटबॉल के खेल में आयुष गोली की भूमिका निभाते हैं. इसपर अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि उनके और आयुष के बीच काफी समानताएं हैं. वह भी स्पोर्ट्स पसंद करते हैं. अमिताभ ने बताया कि स्कूल में उन्हें उनके टीचर ने जबरदस्त फुटबॉल में गोली बना दिया था. अपने पहले ही खेल में उन्होंने आठ गोल छोड़े थे, जिसके बाद उन्हें हाफ टाइम में बाहर कर दिया गया था.