एपीएस में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम




पंडरिया/एम्बिशन पब्लिक स्कूल पंडरिया में कोरोना महामारी के 2 साल बाद बड़े धूमधाम से 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में "आज़ादी का अमृत महोत्सव" मनाया गया। कोरोना महामारी के दो साल बाद होने वाले आजादी के इस पर्व को लेकर छात्र-छात्राओं में अत्यंत उत्साह दिखाई दिया। बारिश के बावजूद विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक तिरंगा झंडा हाथ मे लेकर देशभक्ति का परिचय दिया। राज्य सरकार के आदेशानुसार इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही की गई। छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के 75 साल पूरे होने पर दुनिया को बड़ा संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जैसे ही मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया, छात्र- छात्राओं ने बैंड के साथ राष्ट्रगान और राज्यगीत गाकर शमा ही बांध दिया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवकुमार शुक्ला एवं अध्यक्ष बालचंद छाजेड़ जी का स्कूल प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के हाथों राखी मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को हर हाल में देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। देवेंद्र गुप्ता एवं प्राचार्य के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हरीश जैन द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष दिलीप जैन, सचिव हरीश जैन, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सहसचिव सत्येंद्र चौहान, प्राचार्य डॉ. एस. पी. पांडेय, सदस्य जया अनिल जैन , प्रहलाद मिश्रा ,विजय जैन, सरपंच डालचंद सोनवानी, शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।