कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर: सख्त आदेश जारी, एक ही शाखा में तीन साल से जमे कर्मचारियों को हटाया जाएगा, 14 दिन का अल्टीमेटम, देखें आदेश.....
employees news, Strict orders issued, employees stuck in same branch for three years will be Transfer, 14 days ultimatum बिलासपुर। कलेक्टर बिलासपुर ने आदेश जारी किया है। तीन वर्षों से अधिक एक ही पद पर एक ही शाखा में कार्यरत कर्मचारियों को 14 दिवस के भीतर टेबल रोटेशन कर पालन प्रतिवेदन भेजने हेतु आदेशित किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक, यह देखने में आया है कि सभी विभागों में सहायक ग्रेड-2 एवं 3 विगत कई वर्षों से एक ही शाखा में कार्यरत है।




employees news, Strict orders issued, employees stuck in same branch for three years will be Transfer, 14 days ultimatum
बिलासपुर। कलेक्टर बिलासपुर ने आदेश जारी किया है। तीन वर्षों से अधिक एक ही पद पर एक ही शाखा में कार्यरत कर्मचारियों को 14 दिवस के भीतर टेबल रोटेशन कर पालन प्रतिवेदन भेजने हेतु आदेशित किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक, यह देखने में आया है कि सभी विभागों में सहायक ग्रेड-2 एवं 3 विगत कई वर्षों से एक ही शाखा में कार्यरत है।
जारी आदेश के मुताबिक, ऐसे समस्त अनुविभाग, तहसील एवं विभागों में सहायक ग्रेड-2 एवं 3 जो किसी भी शाखा में विगत तीन वर्षों से अधिक एक ही पद पर एक ही शाखा में कार्यरत है। उन्हें 14 दिवस के भीतर टेबल रोटेशन कर पालन प्रतिवेदन भेजने हेतु आदेशित किया जाता है।