Chhattisgarh Sex Racket : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने घर में मारा छापा, संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए 8 युवतियां और दलाल, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग.….

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मकान में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ हुआ है। मोपका के गुलाब नगर स्थित घर में पुलिस ने दबिश दी, जहां एक दलाल समेत 8 युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में मिली।

Chhattisgarh Sex Racket : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने घर में मारा छापा, संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए 8 युवतियां और दलाल, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग.….
Chhattisgarh Sex Racket : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने घर में मारा छापा, संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए 8 युवतियां और दलाल, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग.….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मकान में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ हुआ है। मोपका के गुलाब नगर स्थित घर में पुलिस ने दबिश दी, जहां एक दलाल समेत 8 युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। ये युवतियां मध्यप्रदेश, यूपी, नेपाल, बिहार और छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। 

बताया जा रहा कि लंबे समय से इलाके में जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायत पुलिस के पास आ रही थी। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर मोपका चौकी पुलिस ने रेड मारकर आठ युवतियों समेत एक दलाल को गिरफ्तार किया है। 
 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सरकण्डा क्षेत्रांतर्गत मोपका क्षेत्र में अवैध देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। थाना क्षेत्र में मुखबीर तैनात कर पतासाजी किया जा रहा था। आज दिनांक 08.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि मोपका के एक मकान में 7-8 लड़कियां दीगर राज्य से आयी हुई हैं, जो देहव्यापार में लिप्त है। उक्त सूचना के संबंध में सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में निरी तोपसिंह नवरंग व उप निरी. रामनरेश यादव के हमराह में टीम तैयार कर मुखबीर के बताये घर पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां एक मकान में एक युवक एवं 8 युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले जिनसे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। जिन्हे कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर देहव्यापार हेतु अन्य स्थानों से आना बताये। 8 युवतियों में 2 उत्तर प्रदेश, 1 पश्चिम बंगाल, 1 मध्य प्रदेश और 4 छत्तीसगढ़ की हैं। जिनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है।