CG Politics : IAS की नौकरी छोड़ राजनीती में रखा कदम, भाजपा में शामिल हुए नीलकंठ टेकाम, 3000 समर्थकों के साथ सदस्यता लेने पहुंचे, इस विधानसभा से मिल सकती है टिकट....
आने वाले कुछ समय बाद छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव होने वाला है. जिसके लिए सभी पार्टियां मैदान ए जंग में उत्तर गई हैं. कई अधिकारियों ने वीआरएस ले लिया है. इसी बीच चुनावी रण में एक और IAS की एंट्री हो चुकी है.




रायपुर। आने वाले कुछ समय बाद छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव होने वाले है. जिसके लिए सभी पार्टियां मैदान ए जंग में उत्तर गई हैं. कई अधिकारियों ने वीआरएस ले लिया है. इसी बीच चुनावी रण में एक और IAS की एंट्री हो चुकी है. इनका नाम है नीलकंठ टेकाम. बुधवार को कोंडागांव में 3000 समर्थकों के साथ टेकाम ने भाजपा में शामिल हो गए.
कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ टेकाम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रशासनिक अधिकारी रहते जो सहयोग मुझे मिला, उससे ज्यादा विश्वास और सहयोग लोगों का मिलेगा. आने वाले दिनों में हम छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए जरुर कुछ कर के दिखाएंगे. आगे उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे जबरदस्ती तीन साल से बेवजह बैठाकर रखा गया था. लेकिन अब पहले जो छोटी-मोटी बाधाएं आती थीं अब वो बाधाएं नहीं रहेंगी. हम खुलकर के काम करेंगे.
आपको बता दे विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में कई अधिकारियों ने VRS ले लिया है. वहीं कुछ महीने पहले से ही छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम के भी BJP प्रवेश करने को लेकर चर्चा जोरों पर थी. वहीं कुछ दिन पहले नीलकंठ टेकाम ने जैसे ही सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया. ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि नीलकंठ टेकाम अब विधानसभा चुनाव में अपने दावेदारी करने वाले हैं और इसके लिए कभी भी BJP प्रवेश कर सकते हैं. और आखिरकार 23 अगस्त बुधवार को नीलकंठ टेकाम ने BJP के तमाम दिग्गज नेताओं के समक्ष एक विशाल जनसभा में BJP में प्रवेश कर लिया है . चर्चा है कि नीलकंठ टेकाम केशकाल या कोंडागांव से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.