CG- सहायक शिक्षक सस्पेंड: शिक्षक पर गिरी गाज...इस मामले में लापरवाही बरतने पर शिक्षक को किया गया निलंबित…मचा हड़कंप…
CG-Assistant Teacher Suspended: Teacher suspended डीईओ ने सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन पीरियड में शिक्षक को बीईओ कार्यालय उसूर में अटैच किया गया है।




CG-Assistant Teacher Suspended: Teacher suspended
बीजापुर 6 अक्टूबर 2022। डीईओ ने सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन पीरियड में शिक्षक को बीईओ कार्यालय उसूर में अटैच किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला कोनागुड़ा में पदस्थ सहायक शिक्षक जयहिंद लाटकर प्रभारी अधीक्षक बालक रेसीडेंसियल स्कूल संड्रापल्ली भोपाल पट्टनम में भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
जयहिंद लाटकर के खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिली थी, जिसकी जांच की जा रही है। उसी आधार पर डीईओ बीजापुर ने सहायक शिक्षक को सस्पेंड किया और उसूर के बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।i