CG News: Online Game में दोस्ती... लापता युवती इंदौर में मिली... फिर जो हुआ....
CG News Friendship in online game Missing girl found in Indore




Missing girl found in Indore
रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस को लापता युवती इंदौर में मिली। थाने में पिता बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराये थे। युवती बताई की ऑनलाइन मोबाइल गेम खेलते हुए इंदौर के एक युवक के संपर्क में आई। युवक से मोबाइल पर बातचीत होता था जिससे मिलने दिसंबर 2023 में रायगढ़ से बिलासपुर और बिलासपुर से भोपाल होते इंदौर पहुंची। युवती बताई कि वह बालिक है और उस युवक से शादी कर ली है और दोनों साथ रहना चाहते हैं। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा काउंसलिंग पश्चात थाने में युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
थाना चक्रधर नगर क्षेत्र से लापता हुई 19 वर्षीय युवती की पता तलाश में चक्रधरनगर पुलिस को सफलता मिली है। बेटी के बिना बताये घर से चले जाने से परेशान पिता ने थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर से मिलकर अपनी व्यथा बताये। युवती के पिता ने बताया कि 12 दिसंबर को बिना बताए उसकी बेटी घर से कहीं चली गई है। अपने स्तर पर लड़की को पता कर रहे थे, नहीं मिलने पर थाना रिपोर्ट किये। थाना प्रभारी द्वारा परेशान लड़की के पिता को जल्द लड़की को ढूंढ निकालने का आश्वासन दिये।
युवती के पिता के रिपोर्ट पर थाना में गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया गया। गुम इंसान की जांच सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी द्वारा की जा रही थी, जांच अधिकारी द्वारा युवती के परिजनों और सहेलियों से पूछताछ किया गया और मोबाइल डिटेल निकाले जिसमें युवती के इंदौर के एक युवक से संपर्क में होने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को जानकारी से अवगत करा कर उनके दिशा निर्देशन पर गुम इंसान पतासाजी के लिए सहायक उपनिरीक्षक नंदकुमार सारथी, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू को युवती के परिजनों के साथ इंदौर रवाना किया गया। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा इंदौर (देहात) के थाना हातोद क्षेत्र में गुम युवती की पतासाजी कर खोज निकाले और हातोद थाना लाकर युवती का काउंसलिंग कराया गया।