CG Politics : भाजपा में शामिल होने को लेकर पूर्व सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, अटकलों पर किया बड़ा खुलासा.....
सियासी गलियारों में नेताओं के बीच इन दिनों दल बदलने की होड़ मची हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा झटका लगने जा रहा है। कहा जा रहा है पूर्व सीएम कमल नाथ और नकुलनाथ कांग्रेस पार्टी से दशकों पुराना नाता तोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले हैं।




रायपुर। सियासी गलियारों में नेताओं के बीच इन दिनों दल बदलने की होड़ मची हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा झटका लगने जा रहा है। कहा जा रहा है पूर्व सीएम कमल नाथ और नकुलनाथ कांग्रेस पार्टी से दशकों पुराना नाता तोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले हैं। खबर सामने आई है कि कमलनाथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।
बता दें कि पूर्व मंत्री TS सिंहदेव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा, बीजेपी में शामिल होने का प्रश्न नहीं उठता। किसी दल से अगर अपने जीवनकाल में जुड़ा रहूंगा तो वह कांग्रेस है।
वहीं कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के अटकलों को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा, कोई परिवार से अलग होता है तो फर्क पड़ता है। संयोग से कल ही उनसे बात हुई है। वे काफी वरिष्ठ हैं, इसलिए कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।