CG- सरकार का फैसला: राज्योत्सव की तिथि बढ़ाई गई, राज्योत्सव अब रविवार तक, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखें आदेश.....
Chhattisgarh Government decision, date of Rajyotsava has been extended, Rajyotsav is now till Sunday, state government issued order रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्योत्सव- 2022 की तिथि में वृद्धि की गई है। राज्योत्सव "मेला प्रदर्शनी व फूड जोन" के आयोजन अवधि को दिनांक 06.11.2022 (दिन रविवार) तक वृद्धि किया गया है।




Chhattisgarh Government decision, date of Rajyotsava has been extended, Rajyotsav is now till Sunday, state government issued order
रायपुर। राज्योत्सव के अवसर साइंस कॉलेज में चल रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी तीन दिनों तक के लिए और बढ़ाई गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन समारोह में लोगो की मांग पर राज्योत्सव में लगाई विभागीय प्रदर्शनी, मेला और फूड जोन को आगामी 6 नवम्बर तक बढ़ाया।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्योत्सव- 2022 की तिथि में वृद्धि की गई है। राज्योत्सव "मेला प्रदर्शनी व फूड जोन" के आयोजन अवधि को दिनांक 06.11.2022 (दिन रविवार) तक वृद्धि किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक राज्य शासन द्वारा राज्य की राजधानी रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव मेला व प्रदर्शनी वर्ष 2022 दिनांक 01.11.2022 से 03.11.2022 तक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया था।
जारी आदेश के मुताबिक आम जनता की राज्योत्सव स्थल में सहभागिता को देखते हुए राज्योत्सव "मेला प्रदर्शनी व फूड जोन" के आयोजन अवधि को दिनांक 06.11.2022 (दिन रविवार) तक वृद्धि किया गया है। उपरोक्त अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा गया है।
देखें आदेश