CG किसान की भूमिका में मुख्यमंत्री : अक्ती पर माटी पूजन…CM भूपेश ने खेत में ठाकुर देवता की पूजा कर खेती-किसानी के नए काम की शुरुआत की…CM ने चलाया ट्रैक्टर, देखें CM भूपेश का किसानी अंदाज वाला PHOTO….
Chhattisgarh news Chief Minister in the role of farmer Bhupesh Bhagel CM drives tractor




Chhattisgarh news Chief Minister in the role of farmer Bhupesh Bhagel CM drives tractor
अक्ती पर्व के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खेत में ठाकुरदेवता की पूजा अर्चना कर खेती-किसानी के नये कामों की शुरुआत की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माटी पूजन के दौरान सबसे पहले कोठी से अन्न लेकर ठाकुर देव को अर्पित किया. यहाँ परम्परागत तौर पर उन्होंने अन्न के दोने को बैगा को सौंपा. इस अन्न को ठाकुर देव के सामने रखकर अन्न पूजा की क्रिया को सम्पन्न किया गया. इस अन्न दोने से बीजहा लेकर खेत में बीजारोपण किया जाएगा.(Chhattisgarh news Chief Minister in the role of farmer Bhupesh Bhagel CM drives tractor)
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अक्षय तृतीया के अवसर पर खेत में हल और ट्रेक्टर चलाकर बीजों का रोपण भी किया।
धरती और प्रकृति की रक्षा करने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ में माटी पूजन महाभियान की शुरुआत की। इसके अंतर्गत राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।(Chhattisgarh news Chief Minister in the role of farmer Bhupesh Bhagel CM drives tractor)
CM बोले - माटी पूजन महाभियान का लक्ष्य रासायनिक खेती की जगह जैविक खेती की पुनर्स्थापना है: श्री भूपेश बघेल
खेती किसानी में पानी का विशेष महत्व होता है इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जी ने परिसर में बनाए गए लघु वाटिका में कुआं का पूजन किया(Chhattisgarh news Chief Minister in the role of farmer Bhupesh Bhagel CM drives tractor)
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में बनी बाड़ी में लौकी, कुम्हड़ा और तरोई के बीजों का रोपण किया।(Chhattisgarh news Chief Minister in the role of farmer Bhupesh Bhagel CM drives tractor)
कृषि महाविद्यालय में आयोजित अक्ती तिहार और सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पहुँचे. कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री गिरीश चंदेल, आयुक्त उत्पादन कृषि विभाग श्री कमलप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद हैं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माटी पूजन दिवस के अवसर पर सभी शपथ दिलायी कि*
हमारी माटी, जिसे हम माता भुइयां कहते हैं, उसकी रक्षा करेंगे। हम अपने खेत, घरों, और बगीचों में जैविक खाद का उपयोग करेंगे। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे मिट्टी, जल और पर्यावरण की सेहत ख़राब हो। हम भूमि में रासायनिक और नुकसानदेह केमिकल का प्रयोग नहीं करेंगे।
जय भुइयाँ, जय छत्तीसगढ़ महतारी
अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस के मौक़े पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का स्वागत सरायपाली के किसान श्री चमार सिंह पटेल ने हल्दी की माला और कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गजेन्द्र चंद्राकर ने मखाना की माला पहनाकर किया.((Chhattisgarh news Chief Minister in the role of farmer Bhupesh Bhagel CM drives tractor))