CG शासकीय हाई स्कूल हरवेल में धुमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस...




शासकीय हाई स्कूल हरवेल में धुमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 05/09/2023 दिन मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस स्कूल प्रांगण में धुमधाम के साथ मनाया गया | जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत हरवेल के वार्ड पंच श्री सोपसिंग नेताम के द्वारा डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया सभी ने शिक्षक दिवस पर अपनी अपनी बातें रखीं।
शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। राधाकृष्णन जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था।
1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो उनके छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे। जिस पर उन्होंने छात्रों से समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को बताने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया। डॉ. राधाकृष्णन ने एक बार कहा था कि "शिक्षकों को देश में सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाला होना चाहिए।"
जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे संस्था प्राचार्य जी. आर. मरकाम, विशिष्ट शिक्षक आर.एस.नाग, व्याख्यता जी के मरकाम, जी.के.गंगबेर, जी के वर्मा, डीन नेताम, भी. भेड़िया, एस आर मंडावी, एस कोर्राम, चन्दूलाल मरकाम, जितेन्द्र बोध, राजकुमार मरकाम, सुश्री सरिता मरकाम, वाला नायिका कुं सरिका मरकाम, शाला नायक हेमराज मरकाम, एवं समस्त छात्रप्रतिनिधि के सदस्य एवं विधालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।