*बिजली कटौती पर रोक लगाने हेतु भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने एसईसीएल महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन...*
संदीप दुबे✍️✍️

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️
सुरजपुर - बिश्रामपुर एस ई सी एल के कालोनियों में हो रहे लंबे समय से बिजली कटौती को लेकर आज भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता के द्वारा एस ई सी एल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि कालोनियों में एसईसीएल के द्वारा प्रत्येक दिन 2 से 3 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है आज बिजली जीवन यापन में मुख्य मूलभूत सुविधा मानी जाती है वहीं छात्र छात्राओं को बिजली कटौती होने से अपनी आने वाले परीक्षाओं की तैयारी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा कम समय के लिए बिजली कटौती कर सकते हैं परंतु लंबे समय तक कटौती होने से कॉलोनी के लोगों को और छात्र छात्राओं को दिक्कतें होती हैं बिजली कटौती को कम कर छात्र छात्राओं को और कॉलोनी वासियों को बिजली प्रदान करने की कृपा करें जिससे छात्र-छात्राएं अपने आने वाले परीक्षा की तैयारी पूर्ण रूप से कर सकें।
इस दौरान राहुल जायसवाल , सनी मिल्ला , शिवबरन सिंह , दीनानाथ सिंह मौजूद रहे ।
