CG: नदी-नाले उफान पर, गाड़ी और ड्राइवर समेत बाढ़ में बहे नगर पंचायत अध्यक्ष, फिर जो हुआ....
CG news, Rivers and drains were in spate, Nagar Panchayat President along with his car and driver were washed away in the flood




कांकेर। अत्यधिक बारिश होने के कारण क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। बाढ़ में बहे अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग और उनके ड्राइवर तरुण उपेंडी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशीलता एवं त्वरित पहल से कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग की बाढ़ में फंस जाने के बाद जान बची।
मुख्यमंत्री साय को राधेलाल नाग के वाहन सहित क्षेत्र के महला नाले में सहसा आई बाढ़ में बह जाने की खबर मिली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तत्परता से उन्हें त्वरित मदद मिली। उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। राधेलाल नाग ने मुख्यमंत्री साय को उनकी तत्परता के साथ मदद हेतु रेस्क्यू टीम भेजने के लिए आभार माना। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान मौके पर पहुंचे अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी से फोन पर राधेलाल नाग का हालचाल जाना।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारी बारिश में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महला गांव के पास नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी। नदी के तेज बहाव में अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग की कार बह गई थी। उन्होंने और उनके साथियों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई पर सुरक्षित बाढ़ से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक विक्रमसिंह उसेंडी, पुलिस और बीएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे और जवानों ने रेस्क्यू कर सभी की जान बचाई।
परतापुर थाना क्षेत्र का मामला है। आज दिनांक लगभग 11 बजे अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग अपने ड्राइवर तरुण उपेंडी के साथ अंतागढ़ से कोइलीबेडा होते हुए पखांजूर आ रहे थे।
महला बीएसएफ 47 कैंप के नजदीक नाले में बाढ़ की स्थिति थी। पुल से करीब 2 फीट ऊपर पानी चल रहा था, जिसमे राधेलाल नाग की गाड़ी बह गई। राधेलाल नाग और उनका ड्राइवर तरुण किसी तरह गाड़ी से बाहर निकले और 100 मीटर दूर बहते हुए पेड़ और झाड़ियों को पकड़कर बचाने हेतु आवाज दे रहे थे।
बीएसएफ 47 बीएन के टू आई सी ए.के.पांडे के निर्देश पर माहला बीएसएफ कैंप के असिटेंट कमांडेंट प्रेम कुमार गुर्जर अपनी टीम लेकर उनके बचाव हेतु मौके पर पहुंचे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलेसेला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डा प्रशांत शुक्ला, एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर, यशवंत श्याम थाना प्रभारी परतापुर रेस्क्यू टीम और बचाव सामग्री रस्सा आदि लेकर मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों की मदद से रस्सा पार्टी द्वारा राधेलाल नाग और ड्राइवर तरुण उपेंडी को रेस्क्यू कर किनारे पर सुरक्षित लाया गया। मौके पर विधायक अंतागढ़ विक्रम उसेंडी भी मौजूद थे, उन्होंने पूरी रेस्क्यू टीम को बधाई दी। राधेलाल नाग और उनके ड्राइवर को उचित चिकित्सा हेतु बीएसएफ 47 बीएन के एंबुलेंस द्वारा पखांजूर हॉस्पिटल लाया गया।