लखनपुर विकासखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा वजन त्यौहार ।




लखनपुर //सितेश सिरदार✍️
छत्तीसगढ़ से कुपोषण को खत्म करने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जो कि 7 जुलाई से प्रारंभ होकर 16 जुलाई तक चलेगा इसी कड़ी में लखनपुर विकासखंड अंतर्गत 7,8 जुलाई को कुंवरपुर सहित 9 जुलाई दिन शुक्रवार को ग्राम जमगला बगदर्री बन्धा महुआपारा, गेतरा आंगनबाड़ी केंद्र में सेक्टर सुपरवाइजर की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा वजन त्यौहार मनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों का वजन लंबाई और उनके शारीरिक मापदंड का अवलोकन किया गया साथ ही किशोरी बालिकाओं का वजन तथा ऊंचाई तथा हिमोग्लोबिन टेस्ट महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मींज परियोजना अधिकारी जसिंता कुजूर के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही 10 जुलाई दिन शनिवार को सलका सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र देवी टिकरा तथा सलका आंगनबाड़ी केंद्र में में परियोजना अधिकारी जसिंता कुजूर ,सेक्टर सुपरवाइजर दस्मतिया मारको की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के द्वारा वजन त्यौहार मनाया गया। इस संबंध में शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर इस कार्यक्रम को प्रणाम तक पहुंचाने व माता-पिता को इस हेतु जागृत करने कहा गया है साथ ही आयु के अनुसार वजन मापदंड बनाया गया है जिसमें लाल पीला और हरा रंग का सूचकांक बनाया गया है। जो कि कर्म से गंभीर कुपोषित मध्यम कुपोषित व स्वस्थ बच्चों कि श्रेणी को दर्शाता है। अगर बच्चा लाल रंग की श्रेणी में आता है तो उसे विशेष देखभाल, पीले रंग में सामान्य देखभाल, हरे रंग में मौजूदा पोषण को अपनाने बताया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जसिंता कुजूर, सेक्टर सुपरवाइजर मीना राजवाड़े, पार्वती सिंह, लता सिंह पैकरा, दसमतिया मारको सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।