CG:सांसद विजय बघेल पहुंचे बिरनपुर पहुंचे स्व.भुनेश्वर साहु के परिजन से किये मुलाकात..इस दौरान पूर्व मंत्री,पूर्व संसदीय सचिव,जिलाअध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:08 अप्रैल को हिंसा झड़प में साहु समाज के एक बेटा भुनेश्वर साहु का मौत हुआ था जहां शुक्रवार को. स्व.भुनेश्वर साहु के शोकाकुल परिवार से मिलने ग्राम बिरनपुर पहुंचे सांसद विजय.बघेल उनके पिता ईश्वर साहू सहित परिवार से मिल कर सान्त्वना दिये और परिवार को भरोसा दिलाया कि मैं स्वयं सांसद होने के नाते तथा पुरी मेरी पार्टी एवं छत्तीसगढ़ के असंख्य कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा साजा के पदाधिकारी एवं संगठन व पुरी भारतीय जनता पार्टी आपके साथ हैं उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकरण की निश्पक्ष कार्यवाही के लिए जो कानूनी कार्रवाई लडनी होगी उसके लिए हम सब तैयार है यह बात दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल ने कही। साथ में उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष श ओमप्रकाश जोशी पुर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श लाभचंद बाफना पुर्व मंत्री दयाल दास बघेल मुलचंद शर्मा जी जितेन्द्र साहू जि प स ईश्वर पटेल डा. जय सिंह राजपुत रोहित सिंह राजपुत महामंत्री ज्वाला सिंह राजपुत हिमा साहू विमल पटेल नारायण साहू बंसत साहू हेमलाल साहू बुलाक साहू लेखु साहू सोनु पटेल लुप राम साहु डोमार जंघेल दिलीप जंघेल ढाप जगिया पुर्व मंडल अध्यक्ष धमधा नरेशचन्द्रसाहू नारद देवांगन महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा साजा मंडल बबलू साहू सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।