श्री केशव स्मृति सेवा परिवार के रक्त समर्पण शिविर में 101 यूनिट रक्तदान

श्री केशव स्मृति सेवा परिवार के रक्त समर्पण शिविर में 101 यूनिट रक्तदान
Blood donation

भीलवाड़ा। वर्तमान समय में कोविड-19 के कारण रक्त की बहुत अत्यधिक कमी चल रही है। संक्रमण के कारण और युवाओं को वैक्सीन लगने से यह पूरी नहीं हो रही है। आज इन मित्रों ने मिलकर शुभ कार्य किया यह सराहनीय है। हमें जब भी अवसर प्राप्त हो तो श्रेष्ठ कार्य करने से रुकना नहीं चाहिए। आज हमारा जीवन बहुत छोटा हो गया है जिसमें ऐसे श्रेष्ठ कार्य करते रहना मानव कल्याण का कार्य है।  देना ही आनंद है देना ही पाना है। हम देते बूंद-बूंद उसमें अधिक लौट कर समुंद्र जितना आता है। यह बात समाजसेवी एवं परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान के संरक्षक युवा उद्योगपति अशोक कोठारी ने श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कही। शांति अतिथि गृह शास्त्री नगर में हुए रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर के महाराणा प्रताप स्वामी रामचरण नगर के स्वयंसेवक बंधुओं द्वारा सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक 101 यूनिट रक्त समर्पण किया गया। रक्तदान शिविर में दुर्लभ रक्त ए पॉजिटिव मनीष सेठिया ने दिया। सेठिया 18 वर्ष की उम्र से अब तक 55 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्त संग्रहण अरिहंत चिकित्सालय की टीम ने किया। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भीलवाड़ा महानगर सह कार्यवाह भगवान दास जीनगर ने बताया कि वर्तमान काल में कोरोना को देखते हुए जिस प्रकार अस्पताल में रक्त की कमी आ रही है उस को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद रक्तदान शिविर की कड़ी में एक और रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।  शिविर का प्रारंभ भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस शिविर में रक्तदान को लेकर अपूर्व उत्साह देखा गया ।श्याम विहार कॉलोनी महाराणा प्रताप नगर में सतनारायण जी मालू ,अमन मालू ,आनंद मालू और शांतादेवी मालू एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ में रक्तदान का किया। इस शिविर में अक्षय लड्ढा ने प्रथम बार रक्तदान किया।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक चांदमल सोमानी ,भीलवाड़ा महानगर के सह कार्यवाह भगवान दास जीनगर ,ललित  चींपड़ ,नगर कार्यवाह पवन सोनी ,अभिषेक जैन ,सुभाष बाहेती ,अक्षय शर्मा ,गोपाल शर्मा आदि लोगों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।इस शिविर में तीन भाइयों अमन, अजय तथा विजय ज़ीनग़र ने भी रक्त दान किया। शिविर में 5 महिलाओं का भी योगदान रहा।