Funny Sad Story: पहले किया प्यार फिर लड़की संग भाग गया, लेकिन वही लड़की फिर किसी के साथ चली गई, ठेले पर लड़के ने लोगों को सुनाया अपना दुखड़ा- देखें वीडियो...
Viral Video: First fell in love then ran away with the girl, but the same girl then went away with someone, the boy narrated his grief to the people on the handcart – watch the video… Viral Video: पहले किया प्यार फिर लड़की संग भाग गया, लेकिन वही लड़की फिर किसी के साथ चली गई, ठेले पर लड़के ने लोगों को सुनाया अपना दुखड़ा- देखें वीडियो...




Ladka Ladki Ka Video:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट की दुनिया में सैकड़ों तरह के कंटेंट रोजाना अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो आंखों को सुकून देने वाले होते हैं तो कुछ दिमाग को हिला देते हैं. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक ऐसे लड़के से जुड़ा है जिसे किसी लड़की से सच्चा प्यार हुआ. मां-बाप दोनों के रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए तो दोनों ने भागकर शादी कर ली. मगर कुछ दिनों बाद लड़की ने बेचारे को ऐसा धोखा दिया कि सोच में पड़ जाएंगे. हालांकि बाद में हंसी भी बहुत आएंगे. (boy- girl viral)
जिसके लिए घर छोड़ा वो फिर भाग गई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभी तक लाखों बार देखे जा चुके इस वीडियो में एक लड़का केले बेच रहा है. देखने में लड़के की उम्र बहुत कम मालूम होती है. इसमें एक शख्स उससे केले खरीदने पहुंचा. उसने केले के दाम पूछे और खरीदने लगा. मगर लड़के की कम उम्र देखकर उसने पूछ ही लिया कि उसे पढ़ने-लिखे की जरुरत है. लड़के ने जवाब देते हुए कहा कि जब जिम्मेदारी आती है तो सबकुछ करना पड़ता है. (boy- girl viral)
लड़के की ऐसी बात सुनकर शख्स ने फिर सवाल पूछा तो उसने बताया कि उसने भागकर शादी की है. मगर जिस लड़की से शादी की वो दोबारा किसी और के साथ भाग गई. लड़की ये बात सुनकर सवाल पूछ रहा शख्स भी चौंक गया. मगर बेचारे लड़के की ये बातें सुनकर एकाएक हंसी भी बहुत आती है. (boy- girl viral)
यहां देखिए वीडियो-