Gold Smuggling Video: युवक के प्राइवेट पार्ट में मिला 42 लाख का सोना, छिपाकर ले जा रहे युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल....

Gold Smuggling Video: Gold worth 42 lakhs found in the private part of a young man, youth arrested while carrying it secretly, video viral.... Gold Smuggling Video: युवक के प्राइवेट पार्ट में मिला 42 लाख का सोना, छिपाकर ले जा रहे युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल....

Gold Smuggling Video: युवक के प्राइवेट पार्ट में मिला 42 लाख का सोना, छिपाकर ले जा रहे युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल....
Gold Smuggling Video: युवक के प्राइवेट पार्ट में मिला 42 लाख का सोना, छिपाकर ले जा रहे युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल....

Gold Smuggling Video :

 

नया भारत डेस्क : सोने की तस्करी से जुड़ी खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. कुछ लोग इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कोई जूते में सोना छिपाकर लाता दिखता है को कोई हेयर विग पहनकर सोने की तस्करी करता हुआ पकड़ा जाता है. अभी इसी तरह की एक खबर तेलंगाना से सामने आई है. यहां एक शख्स अपने मलाशय में सोना छिपाकर ले जा रहा था. लेकिन कस्टम अधिकारियों की नजर से बच नहीं पाया. (Gold Smuggling Video)

सोने छिपाकर ले जा रहा था शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने किस तरह सोने का पेस्ट तैयार करवाकर उसे छोटे-छोटे काले प्लास्टिक में छिपा रखा था. लेकिन उसकी सारी चालाकी कस्टम अधिकारियों ने पकड़ ली. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि प्लास्टिक पैकेट्स को काटने पर उसमें से पिघला हुआ सोना दिखाई दे रहा है. (Gold Smuggling Video)

यहां देखिए वीडियो: