Lion Viral Video: कार में बैठ रही लड़की को अचानक से खींच कर ले गया शेर, होश उड़ा देगा ये वीडियो....

Lion Viral Video: The lion suddenly dragged the girl sitting in the car, this video will blow her senses.... Lion Viral Video: कार में बैठ रही लड़की को अचानक से खींच कर ले गया शेर, होश उड़ा देगा ये वीडियो....

Lion Viral Video: कार में बैठ रही लड़की को अचानक से खींच कर ले गया शेर, होश उड़ा देगा ये वीडियो....
Lion Viral Video: कार में बैठ रही लड़की को अचानक से खींच कर ले गया शेर, होश उड़ा देगा ये वीडियो....

Lion Viral Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किए जाते हैं. इनमें शेर, चीता, बाघ और तेंदुआ जैसे जानवर खूंखार रूप में नजर आते हैं. तो वहीं बंदर और भालू जैसे जानवर मस्ती के मूड में दिखाई देते हैं. अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक शेर से ही जुड़ा है और इस बार उसने किसी जानवर पर नहीं बल्कि इंसान को निशाना बनाया है. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह शेर आता है और कार में बैठ रही लड़की को उठाकर ले जाता है

लड़की पर शेर का हमला

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शेर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच जाता है. वहां एक लड़की कार में बैठती नजर आ रही है लेकिन तभी वहां शेर आ धमकता है. वो उसे घसीटकर ले जाने लगता है. कार में बैठे अन्य लोग शेर की तरफ भागते है. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो