City Bank India: FD पर ज्यादा कमाई का मौका, अब इस बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज, जानिए नए रेट्स....
City Bank India: Opportunity to earn more on FD, now this bank has increased the interest on FD, know the new rates.... City Bank India: FD पर ज्यादा कमाई का मौका, अब इस बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज, जानिए नए रेट्स....




Fixed Deposit Interest Rate :
नया भारत डेस्क : सिटी बैंक इंडिया ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं तो आप साऊथ इंडियन बैंक की एफडी में निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. बता दें कि City Bank India ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है और ये नई ब्याज दरें 13 जनवरी, 2023 से प्रभावी हैं. (Fixed Deposit Interest Rate)
City Bank India की ब्याज दरें
बैंक सात दिन से 14 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, सिटीबैंक 15 से 35 दिन वाली एफडी पर 2.15 फीसदी ब्याज दर पेश कर रहा है. सिटीबैंक 36 से 180 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज दर पेश करता था. लेकिन अब बैंक ने 181 दिन से 400 दिन की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. उधर, 401 और 1096 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. (Fixed Deposit Interest Rate)
IDFC First Bank ने भी बढ़ाई थी ब्याज दरें
इससे पहले प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपनी कुछ स्पेशल एफडी योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ा दी थी. भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद देश में अधिकतर बैंकों ने जमा पर ब्याज दर बढ़ाई है. हालांकि, इसका नुकसान बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को हो रहा है, क्योंकि बैंकों ने लोन की ब्याज दर भी बढ़ाईं हैं, जिससे उनकी ईएमआई बढ़ गई है. IDFC First Bank की एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 13 जनवरी 2023 से ही लागू हो गई हैं. (Fixed Deposit Interest Rate)