Cheapest Car price : SUV मार्केट में इस दमदार कार की हुई एंट्री, कार के शानदार फीचर्स और कीमत ने लोगों के उड़ायें होश...

Cheapest Car price: This powerful car has entered the SUV market, the amazing features and price of the car have blown away people's senses... Cheapest Car price : SUV मार्केट में इस दमदार कार की हुई एंट्री, कार के शानदार फीचर्स और कीमत ने लोगों के उड़ायें होश...

Cheapest Car price : SUV मार्केट में इस दमदार कार की हुई एंट्री, कार के शानदार फीचर्स और कीमत ने लोगों के उड़ायें होश...
Cheapest Car price : SUV मार्केट में इस दमदार कार की हुई एंट्री, कार के शानदार फीचर्स और कीमत ने लोगों के उड़ायें होश...

Cheapest Car price :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में एसयूवी कारों का ट्रेंड चल रहा है और साथ ही बिजली से चलने वाली कार हो तो सोन-पे-सुहागा वाली बात हो जाती है ऐसा ही कुछ ये कार भी है जो आपको मात्र 10.8 लाख रुपये में मिल जाती है आइए जानते हैं इस कार के दमदार फीचर्स के बारे में खबर के माध्यम से। (Cheapest Car price) 

 इस देश की है ये कंपनी

चीनी कंपनी बाओजुन (Baojun) ने लोकल मार्केट में पहले से मौजूद Yep मिनी इलेक्ट्रिक SUV का नया मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे येप प्लस (Yep Plus) नाम दिया है। ये एक 5-डोर मॉडल है। चीनी बाजार में इसकी कीमत CNY 94K (करीब 10.8 लाख रुपए) है। खास बात ये है कि इस SUV को भारत में बिक रही MG कॉमेट इलेक्ट्रिक के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बात दें कि हाल ही में MG मोटर और JSW की पार्टनरशिप हुई है। ये वेंचर मिलकर देश के अंदर हर 3 से 6 महीने के अंदर एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। (Cheapest Car price)

सॉफ्ट-टच प्लास्टिक के साथ 

बाओजुन येप प्लस के इंटीरियर (Baojun Yep Plus interior) की बात करें तो ये अंदर से काफी स्टाइलिश और लग्जरी है। MG कॉमेट ईवी की तरह इसमें सेंटर कंसोल दिया है। स्टीयरिंग मेटैलिक एक्सेंट वाली 3-स्पोक यूनिट है। सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन 10.1-इंच और इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन 8.8-इंच यूनिट है। ये दोनों फ्री-स्टैंडिंग स्क्रीन हैं। इसमें सॉफ्ट-टच प्लास्टिक के साथ डुअल-टोन कलर स्कीम में एक फ्लैट मल्टीलेयर डैशबोर्ड देख सकते हैं। इसे 5 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। (Cheapest Car price)

कार के शानदार फीचर्स

बात करें इस इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन की तो इसे दमदार बॉडी क्लैडिंग मिलती है। जो इसे एक शानदार ऑफरोड लुक देती हैं। इस SUV में फ्लोटिंग रूफ दी है, जो इसे और भी बेहतर बनाती है। इसके साथ बेहतर लाइटिंग के लिए LED लाइट, रूफ पर रेलिंग, C और D पलर के बीच एक बॉडी पैनल भी मिलता है। इसमें 16-इंच बड़े एलॉय व्हील दिए हैं। SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस 150mm है। एक SUV के हिसाब से ये थोड़ा कम है। हालांकि, इसके चारों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलता है। (Cheapest Car price)

Suv Car की  येप प्लस की रेंज

बाओजुन ने अभी येप प्लस इलेक्ट्रिक SUV को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च (Launch in variants) किया है। इसमें 75 kW की बैटरी मिलती है, जो 100 bhp का पावर और 180 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी मोटर गाड़ी के फ्रंट व्हील को पावर भेजती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा तक है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 401Km की रेंज देती है। बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें 4 ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिसमें इकोनॉमी प्लस, इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट्स शामिल हैं। (Cheapest Car price)