Cheque Tips: चेक पर साइन करते वक्त रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान...
Check Tips: Keep these 7 things in mind while signing the cheque, otherwise you will incur huge losses... Cheque Tips: चेक पर साइन करते वक्त रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान...




Cheque Sign Mistake to Avoid :
नया भारत डेस्क : बैंकों द्वारा खाता खोलने के साथ ही चेकबुक दे दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल लेन देन के लिए किया जाता है। अधिक अमाउंट में पैसे देने हो या किसी ऑफिशियल काम के लिए चेक देना हो तो चेकबुक का होना जरूरी होता है। इसमें आपका नाम, अकाउंट नंबर आदि जानकारी होती है जिसे किसी को देने के दौरान साइन करना जरूरी होता है। बैंक में भी आपके साइन के बिना वाला चेक पास नहीं होता है। इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि कुछ गलतियों को करने से आपका चेक बाउंस भी हो सकता है। इतना ही नहीं आप फ्रॉडस्टर के शिकार (Victims of Fraudsters) भी बन सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी गलतियां लेकर आए हैं जिन्हें करने पर आप बड़ी समस्या में फंस सकते हैं। (Cheque Sign Mistake to Avoid)
1. गलत साइन करने की न हो जाए गलती
अक्सर जल्दबाजी में आप चेक पर साइन कर देते हैं, लेकिन ऐसे में आप से गलत सिग्नेचर (wrong signature) भी हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि जब आप चेक साइन कर रहे हैं तो सारा काम छोड़कर उस पर ध्यान से पहले साइन करें। गलत साइन होने पर आपका चेक बाउंस हो सकता है। (Cheque Sign Mistake to Avoid)
2. खाली चेक पर न करें साइन
कई लोग ब्लैंक चेक पर साइन करके छोड़ देते हैं जिससे जब किसी को चेक देना हो तो उन्हें बस अमाउंट और नाम लिखाना पड़ेगा। हालांकि, आपकी ये गलती आपका घाटा भी करवा सकती है। ध्यान रहे कि चेक देने वाले का नाम, डेट और अमाउंट लिखने के बाद ही चेक पर साइन करें। (Cheque Sign Mistake to Avoid)
3. परमानेंट इंक का करें इस्तेमाल
चेक में साइन से लेकर नाम, अमाउंट जैसी डिटेल्स को भरने के लिए परमानेंट इंक वाला पैन ही यूज करें। ऐसे में काट-छांट करके किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा और आपका फ्रॉड होने से भी बच सकेंगे। (Cheque Sign Mistake to Avoid)
4. किसी को भी साइन किया चेक न दें
आपको ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी किसी को खाली चेक न दें। चाहे आप किसी पर कितना भी विश्वास क्यों न करते हों, लेकिन उसे अपना साइन किया हुआ खाली चेक न दें। ऐसे में कोई भी आपके चेक पर अमाउंट भरकर खाते से पैसे निकाल सकता है। (Cheque Sign Mistake to Avoid)
5. चेक में Only लिखना न भूलें
चेक पर अमाउंट लिखने के साथ ही ओनली जरूर लिखना चाहिए। इसका मकसद धोखाधड़ी से बचाना होता है। अगर आप ओनली नहीं लिखेंगे तो कोई धोखेबाज उसमें अधिक राशि भी एड कर सकता है। (Cheque Sign Mistake to Avoid)
6. कैंसल चेक ही दें
दस्तावेज के तौर पर आपसे अकाउंट डिटेल्स के लिए चेक मांगा जाए तो आपको ब्लैंक या साइन के साथ वाला चेक नहीं देना है। ऐसे में आपको चेक पर Cancel लिखकर ही चेक देना चाहिए। (Cheque Sign Mistake to Avoid)
7. बिना फोन नंबर के न दें चेक
आप जब किसी को साइन चेक देते हैं तो नाम, अमाउंट समेत अन्य डिटेल्स के साथ चेक के पीछे अपना साइन और बैंक से लिंक फोन नंबर भी जरूर लिखें। इन सब गलतियों को करने से बचें। (Cheque Sign Mistake to Avoid)