Amazon & Flipkart Offer : Amazon और Flipkart से आ गया फेक या खराब प्रोडक्ट! तो जान ले अपने अधिकार, तुरन्त यहाँ करें शिकार...

Amazon & Flipkart Offer: Fake or bad product has arrived from Amazon and Flipkart! So know your rights, hunt here immediately... Amazon & Flipkart Offer : Amazon और Flipkart से आ गया फेक या खराब प्रोडक्ट! तो जान ले अपने अधिकार, तुरन्त यहाँ करें शिकार...

Amazon & Flipkart Offer : Amazon और Flipkart से आ गया फेक या खराब प्रोडक्ट! तो जान ले अपने अधिकार, तुरन्त यहाँ करें शिकार...
Amazon & Flipkart Offer : Amazon और Flipkart से आ गया फेक या खराब प्रोडक्ट! तो जान ले अपने अधिकार, तुरन्त यहाँ करें शिकार...

Amazon & Flipkart Offer :

 

नया भारत डेस्क : अमेजन (Amazon) और फ्लिकार्ट (Flipkart) दोनों प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के ऑफर और सेल लोगों को खूब आकर्षित करती हैं। मगर कभी कभार ऐसा भी हो जाता है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से शॉपिंग करने पर फेक, डिफॉल्टी या खराब प्रोडक्ट ग्राहक को डिलीवर कर दिया जाता है। यदि आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें, आगे जानिए। (Amazon & Flipkart Offer)

जरूर बनाएं वीडियो

जब कभी प्रोडक्ट आपके पास आए तो खोलते समय उसकी वीडियो बना लें। इससे आपके पास शिकायत के लिए प्रूफ रहेगा। इससे प्रोडक्ट को रिटर्न या एक्सचेंज करना आसान हो जाएगा। ध्यान रहे कि फोटो के बजाय वीडियो ही बनाएं। (Amazon & Flipkart Offer)

कस्टमर केयर से करें शिकायत

गलत प्रोडक्ट मिलते ही उसकी शिकायत करें। इसके लिए सबसे पहले जहां से आपने शॉपिंग की है, उसके कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करें। उसकी ऐप या वेबसाइट पर जाएं और हेल्प सेक्शन में अपनी शिकायत दर्ज करें। यहां आपसे वे वीडियो भी मांगी जा सकती है। (Amazon & Flipkart Offer)

यहां भी कर सकते हैं शिकायत

सरकार भी लोगों को शिकायत करने की सुविधा देती है। आप डायरेक्ट इस लिंक पर (https://consumerhelpline.gov.in/) पर जाएं और शिकायत दर्ज कराएं। वहीं कंज्यूमर फोरम के नंबर पर कॉल करके भी शिकायत की जा सकती है। कंज्यूमर हेल्पलाइन के अनुसार आप 155299 या 1800-180-7980 पर कॉल कर सकते हैं। (Amazon & Flipkart Offer)

सोशल मीडिया पर करें शिकायत

आज के समय में सोशल मीडिया भी शिकायत करने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है। अकसर लोग यहां से फर्जी या खराब प्रोडक्ट की शिकायत करते हैं। आप भी शिकायत के लिए सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं। (Amazon & Flipkart Offer)