Mosquito Killer Lamp: मिनटों में सैकड़ों मच्छरों को खींच लेगा 398 रुपये का ये डिवाइस, बीमारियों से रखेगा सुरक्षित...
Mosquito Killer Lamp: This device of Rs 398 will attract hundreds of mosquitoes within minutes, will keep you safe from diseases... Mosquito Killer Lamp: मिनटों में सैकड़ों मच्छरों को खींच लेगा 398 रुपये का ये डिवाइस, बीमारियों से रखेगा सुरक्षित...




Mosquito Killer Lamp :
नया भारत डेस्क : बारिश का मौसम चल रहा है, इस मौसम में मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान होते हैं, जिनसे बचने के लिए ज्यादातर घरों में मच्छर मारने की मशीन यूज की जाती है. मौसम में गर्माहट आने के साथ मच्छरों का आतंक बढ़ना शुरू हो जाएगा. इसके बाद अगली सर्दी आने तक आपको इनके डंक से बचने के उपाय खोजने होंगे. अगर आप भी मच्छरों से परेशान होते हैं, तो आपको अपने लिए मच्छर मारने की लैम्प खरीद लेनी चाहिए. (Mosquito Killer Lamp)
आपने अक्सर देखा होगा कि मच्छर मारने की लैम्प में लाल, पीली और नीली लाइट दी जाती है, जिसे देखकर अक्सर आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर बगीचे में खिलने वाले फूलों के रंग जैसी लाइट मच्छर मारने वाली लैम्प में क्यों यूज की जाती है. अगर इसके बारे में पता नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम यहां आपके बाजार में मिलने वाली बेस्ट मच्छर मारने की लैप और इसमें मिलने वाली रंगीन लाइट के बारे में विस्तार से बताएंगे. (Mosquito Killer Lamp)
Eloxee Mosquito Killer Lamp
ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 999 रुपए में इको फ्रेंडली मॉस्किटो ट्रैप लैम्प लिस्ट है, जिसे फिलहाल 60 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 398 रुपए में खरीद सकते हैं. इस लैम्प में नीले रंग की लाइट दी गई है, जिसे देखकर मच्छर आकर्षित होते हैं जलकर मर जाते हैं. ये मॉस्किटो लैम्प इंसानों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर नहीं डालती है. (Mosquito Killer Lamp)
CITRODA Electric Mosquito Killer Lamp
ये मॉस्किटो लैम्प ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 7,799 रुपए में लिस्ट है, जिसे फिलहाल आप 85 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 1,199 रुपए में खरीद सकते हैं. इस मॉस्किटो लैम्प में मच्छरों का अट्रैक्ट करने के लिए हल्की ग्रीन कलर की लाइट दी गई है. ये लैम्प अक्सर ऑफिस और रेस्टोरेंज में लगाई जाती है, जो की मच्छरों से बड़े एरिया से खत्म करती है. (Mosquito Killer Lamp)
मॉस्किटो लैम्प की लाइट का फूलों से कनेक्शन
मॉस्किटो लैम्प में इसलिए रंगीन लाइट दी जाती है, क्योंकि मच्छर रंगों के प्रति ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं. आपने कई बार अपने घर पर रखें फूलों के गमले या बगीचे में देखा होगा कि मच्छर और कीट-पतंगे लाल, पीले और खुशबू देने वाले फूलों की ओर ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं. (Mosquito Killer Lamp)