Realme 12 Pro Series: फिक्स हो गई Realme 12 Pro सीरीज की लॉन्चिंग डेट, 200MP कैमरा वाला ये धांसू फ़ोन लोग क्यों खरीदने के लिए है बेचैन, जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स...
Realme 12 Pro Series: Launch date of Realme 12 Pro series fixed, why are people anxious to buy this amazing phone with 200MP camera, know the specifications and features...




Realme 12 Pro Series :
नया भारत डेस्क : जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए रियलमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन सीरीज को पेश करने का निर्णय किया है। रियलमी ने अपनी अपकमिंग Realme 12 Pro सीरीज की लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है. ये सीरीज 29 जनवरी को तीन वेरिएंट Realme 12 Pro Max, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ के नाम से लॉन्च की जाएगी. इसके साथ ही लॉन्चिंग से पहले Realme 12 Pro सीरीज की डिटेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर रिवील्ड कर दी गई हैं. (Realme 12 Pro Series)
अगर आप रियलमी के स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो आपको Realme 12 Pro Max, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ फोन्स के बारे में यहां बताई गई जानकारी जरूर पढ़नी चाहिए. (Realme 12 Pro Series)
Realme 12 Pro Max के स्पेसिफिकेशन
रियलमी का ये फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है, जिसे 91 mobile पर भी देखा गया है. जहां बताया गया है कि Realme 12 Pro Max फोन मिड रेंज फोन होगा और इसमें 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है. साथ ही रियलमी इस फोन को सबमरीन ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इसके 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 33,999 रुपए और 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 35,999 रुपए होगी. (Realme 12 Pro Series)
Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+
रियलमी के ये दोनों फोन भी 8GB RAM+256GB स्टोरेज और 12GB RAM+256GB की स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च होंगे. साथ ही ये फोन सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज कलर ऑप्शन में पेश किए जाएंगे. Realme 12 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप विद 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर विद OIS, 32MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. (Realme 12 Pro Series)
दूसरी ओर Realme 12 Pro+ में 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर विद OIS, 64MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. ये फोन स्नैपड्रैगन 7S Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा और इसमें तीन कलर ऑप्शन एक्सटीर रेड, सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज कलर मिलेंगे. (Realme 12 Pro Series)