JioBharat 4G Sale: गजब ऑफर! केवल ₹999 में खरीद लो JioBharat 4G फोन, जाने इसके फीचर्स...
JioBharat 4G Sale: Amazing offer! Buy JioBharat 4G phone for only ₹ 999, know its features... JioBharat 4G Sale: गजब ऑफर! केवल ₹999 में खरीद लो JioBharat 4G फोन, जाने इसके फीचर्स...




JioBharat 4G :
नया भारत डेस्क : टेलिकॉम कंपनी Jio ने हाल ही में JioBharat 4G फोन पेश किया था। यह 4जी फोन है जिसे 1,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। Jio के इस नए डिवाइस का लक्ष्य सभी के लिए इंटरनेट एक्सेस को किफायती बनाना है। खासतौर से उन लोगों के लिए जो अभी भी पुराने 2जी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। महंगे 4जी फोन की तुलना में JioBharat 4G फोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। (JioBharat 4G Sale)
JioBharat 4G की कीमत:
इस फोन को 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे अमेजन से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है।
JioBharat 4G के फीचर्स:
फोन में 1.77 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें 0.3MP का कैमरा दिया गया है जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है। इसे ऐश ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। यह कुल 23 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। (JioBharat 4G Sale)
Jio फोन में लगेगा SD कार्ड:
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन फास्ट 4जी इंटरनेट कनेक्शन के साथ आता है (JioBharat 4G Sale)
4G के प्लान्स:
1234 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 336 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें हर दिन 0.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में 168 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही जियोसिनेमा और जियोसावन का एक्सेस दिया जाएगा। किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए अनलिमिटेड सुविधा दी जा रही है। साथ ही हर 28 दिन पर 300 एसएमएस दिए जाएंगे। (JioBharat 4G Sale)
123 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें हर दिन 0.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में 14 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही जियोसिनेमा और जियोसावन का एक्सेस दिया जाएगा। किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए अनलिमिटेड सुविधा दी जा रही है। साथ ही 300 एसएमएस दिए जाएंगे। (JioBharat 4G Sale)