Jio, Airtel 5G Tariff Plan: Airtel और रिलायंस jio जल्द ही करेंगी 5G सेवा की शुरुआत, इन ग्राहकों को पुराने टैरिफ पर ही मिलेगा 5G सेवा, जानिए...
Jio, Airtel 5G Tariff Plan: Airtel and Reliance jio will soon start 5G service, these customers will get 5G service only on old tariff, know... Jio, Airtel 5G Tariff Plan: Airtel और रिलायंस jio जल्द ही करेंगी 5G सेवा की शुरुआत, इन ग्राहकों को पुराने टैरिफ पर ही मिलेगा 5G सेवा, जानिए...




Jio, Airtel 5G Tariff Plan:
टेलीकॉम मंत्रालय ने 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन का काम पूरा कर लिया है। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को टेलीकॉम कंपनियों से 5जी लांच की तैयारी शुरू करने के लिए कहा। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने एयरटेल और रिलायंस जियो देश में 5जी सेवा शुरू कर सकती है। जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) ने 5G कनेक्शन के लिए ज्यादा टैरिफ नहीं लेने का फैसला किया है. यानी दोनों कंपनियों के ग्राहक मौजूदा टैरिफ पर ही 5G की बेहतर और फास्ट कनेक्टिविटी का फायदा ले पाएंगे. यह जानकारी जियो और एयरटेल की तरफ से दी गई है. दोनों ही कंपनियां दिवाली के मौके पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के कई इलाकों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. (Jio, Airtel 5G Tariff Plan)
कुछ कंपनी एग्जीक्यूटिव्स का कहना है कि शुरुआती दौर में 5G सर्विस के लिए ज्यादा टैरिफ न लेने का फैसला कंपनियों ने इसलिए किया है, क्योंकि अभी देश में 5G हैंडसेट्स बहुत कम लोगों के पास हैं. इतना ही नहीं, ज्यादातर मौजूदा 5G हैंडसेट्स भी कुछ स्पेक्ट्र्म बैंड्स को सपोर्ट नहीं करते हैं. इन हालात में 5G सर्विस को शुरुआती दौर में ज्यादा ग्राहक मिलने में मुश्किल आएगी, लिहाजा दोनों कंपनियां अलग से 5G प्लान लॉन्च करने की बजाय कुछ चुनिंगा ग्राहकों को उनके मौजूदा प्लान में ही 5G सर्विस मुहैया कराएंगी. (Jio, Airtel 5G Tariff Plan)
5G में अपग्रेड करने के लिए सिम बदलना जरूरी नहीं
4G से 5G सर्विस में अपग्रेड करने के लिए मोबाइल का सिम बदलना जरूरी नहीं है. ऐसे में 4G वाले ग्राहकों को 5G में अपग्रेड करना और भी आसान होगा. टेलिकॉम ऑपरेटर्स के लिए यह जानना आसान है कि उसके किन ग्राहकों के पास 5G हैंडसेट उपलब्ध हैं. ऐसे में कंपनियां सीधे इन ग्राहकों को एक मैसेज भेजकर उनके 4G कनेक्शन को 5G में तब्दील कर सकती हैं. कंपनी के अधिकारियों का यह भी कहना है कि 5G कनेक्शन शुरू होने पर डेटा की खपत काफी बढ़ जाएगी, (Jio, Airtel 5G Tariff Plan)
एयरटेल और जियो का क्या है प्लान
एयरटेल और जियो लगभग एक समय में 5G सेवा लॉन्च करेंगे. 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कंपनी की AGM में दिवाली के आसपास दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के प्रमुख इलाकों में 5G सर्विस लॉन्च करने का एलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर 2023 तक देश के बाकी हिस्सों में भी 5G सर्विस शुरू करने की बात कही थी. दूसरी तरफ, भारती एयरटेल अपनी 5G सर्विस अक्टूबर में ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद कंपनी मार्च 2024 तक देश के 5000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में अपनी इस सर्विस का विस्तार करने का इरादा रखती है. Vodafone Idea ने अब तक 5G सर्विस शुरू करने के बारे में कोई एलान नहीं किया है. (Jio, Airtel 5G Tariff Plan)