Senior Citizen Ticket Concession 2023 : सीनियर सिटीजन की रेलवे ने कर दी मौज! अब स्लीपर और एसी ट्रेन टिकट में मिलेगी छूट, जाने डिटेल...
Senior Citizen Ticket Concession 2023: Railways made senior citizens happy! Now sleeper and AC train tickets will get discount, know details... Senior Citizen Ticket Concession 2023 : सीनियर सिटीजन की रेलवे ने कर दी मौज! अब स्लीपर और एसी ट्रेन टिकट में मिलेगी छूट, जाने डिटेल...




Senior Citizen Ticket Concession 2023 :
नया भारत डेस्क : रेलवे के नियमों के मुताबिक, 60 साल के पुरुष और 58 साल की महिला नागरिक को सीनियर सिटीजन माना जाता है. पहले रेलवे इनको हर श्रेणी के किरायों में रियायत देता था. ये छूट दुरंतो, शताब्दी, राजधानी जैसी ट्रेनों में भी मिला करती थी. महिला नागरिकों के लिए ये रियायत 50 परसेंट और पुरुष नागरिकों के लिए 40 परसेंट होती थी. हालांकि कोरोना महामारी के दौरान इस छूट को सरकार ने बंद कर दिया था. सीनियर सिटीजन्स को छूट दोबारा कब से दी जाएगी, इस बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. (Senior Citizen Ticket Concession 2023)
इंडियन रेलवे में दो टाइप के डिब्बे होते हैं. पहला होता है आरक्षित और दूसरा गैर-आरक्षित. जब भी कोई वरिष्ठ नागरिक रेलवे में टिकट बुकिंग कराता है तो प्राथमिकता के आधार पर उनको लोअर बर्थ दी जाती है. इतना ही नहीं, अगर किसी महिला की आयु 45 साल से अधिक है तो उसको रेलवे का कंप्यूटर सिस्टम खुद-ब-खुद लोअर बर्थ दे देता है. लेकिन यह उपलब्धता के आधार पर ही यह प्राथमिकता दी जाती है. (Senior Citizen Ticket Concession 2023)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित होती हैं सीटें
रेलवे की जिन ट्रेनों में कोच आरक्षित होता है, उसमें कुछ सीटें यानी बर्थ वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित रखी जाती हैं. हर स्लीपर कोच में वरिष्ठ नागरिकों के लिए करीब 6 लोअर बर्थ आरक्षित रखे जाते हैं. इन्हीं सीटों पर ही 45 साल से अधिक उम्र की महिला और गर्भवती औरतों को भी एकोमोडेट किया जाता है. वहीं नॉर्मल मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में राजधानी, दुरंतो और फुल AC ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें ज्यादा होती हैं. (Senior Citizen Ticket Concession 2023)
इसके अलावा मुंबई लोकल ट्रेनों में भी कुछ सीटें वरिष्ठ नागरिकों के लिए रखी जाती हैं. वरिष्ठ महिला नागरिकों को भी इसी में एकोमोडेट किया जाता है. सुविधाओं की बात करें तो वरिष्ठ नागरिकों को बड़े स्टेशनों पर व्हील चेयर दी जाती है. (Senior Citizen Ticket Concession 2023)
नियमों में हो सकता है बदलाव
रेलवे बोर्ड ने बताया कि वह वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने का प्लान बना रही है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए सब्सिडी बरकरार रखते हुए इन रियायतों की लागत को कम करने का विचार है. फिलहाल अभी तक किसी भी नियम और शर्तों को तय नहीं किया गया है. (Senior Citizen Ticket Concession 2023)
53 फीसदी की मिलती है छूट
रेल मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में सफर करने वाले सभी नागरिकों को किराए पर औसतन 53 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है. इसके साथ ही दिव्यांगजनों, स्टूडेंट्स और मरीजों को इस छूट के अलावा भी कई तरह की रियायतें मिलती हैं. (Senior Citizen Ticket Concession 2023)
किस क्लास में मिलेगी छूट?
राज्यसभा में रेलमंत्री से रेलवे कंसेशन को लेकर के सवाल किया गया कि क्या रेलवे फिर से ट्रेन टिकटों पर छूट की सुविधा देगा. इस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 2019-20 में रेलवे ने पैसेंजर टिकट पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. इसके अलावा संसद से जुड़ी स्थाई समीति ने स्लीपर और थर्ड एसी में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट में कंसेशन देने का सुझाव दिया है. (Senior Citizen Ticket Concession 2023)
670 करोड़ रुपये की सब्सिडी की माफ
भाजपा सांसद सुशील मोदी के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में, मंत्री ने बताया कि 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को यात्री किराए में रियायत के कारण राजस्व लगभग 1,491 करोड़ रुपये, 1,636 करोड़ रुपये और 1,667 रुपये था. 2017-18 में नॉन-एसी क्लास की ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 670 करोड़ रुपये की सब्सिडी माफ की गई थी, जबकि एसी क्लास में सब्सिडी के लिए 820 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. 2018-19 में नॉन-एसी क्लास में इन रियायतों पर 714 करोड़ रुपये और एसी क्लास में 921 करोड़ रुपये खर्च किए गए. 2019-20 में नॉन एसी क्लास के लिए 701 करोड़ रुपये की छूट थी, जबकि एसी क्लास के लिए यह 965 करोड़ रुपये थी. (Senior Citizen Ticket Concession 2023)