Aadhar Card Updated : आधार कार्ड को लेकर केंद्र ने किया अलर्ट जारी...आज ही अपडेट कराए Aadhar Card वरना हो सकता है गलत इस्तेमाल....जाने कैसे....

Aadhar Card Updated : Center issued an alert regarding Aadhar card..updated Aadhar card today or else it may be misused….know how…. Aadhar Card Updated : आधार कार्ड को लेकर केंद्र ने किया अलर्ट जारी...आज ही अपडेट कराए Aadhar Card वरना हो सकता है गलत इस्तेमाल....जाने कैसे....

Aadhar Card Updated : आधार कार्ड को लेकर केंद्र ने किया अलर्ट जारी...आज ही अपडेट कराए Aadhar Card वरना हो सकता है गलत इस्तेमाल....जाने कैसे....
Aadhar Card Updated : आधार कार्ड को लेकर केंद्र ने किया अलर्ट जारी...आज ही अपडेट कराए Aadhar Card वरना हो सकता है गलत इस्तेमाल....जाने कैसे....

Aadhar Card Updated :

 

नया भारत डेस्क : आधार कार्ड धारकों के लिए यूआईडीएआई ने अहम जानकारी दी है. अगर आप अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अहम खबर है.आधार का इस्तेमाल बैंक खाते से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह किया जाता है. आधार कार्ड वालों को सरकारी एजेंसी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि UIDAI ने एक खास नसीहत दी है. इस नसीहत में कार्डधारकों को उनका आधार डॉक्यूमेंट अपडेट कराने के लिए कहा गया है. यूआईडीएआई ने कहा, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार ‘10’ वर्ष पूर्व बनवाया था और उसके बाद इन वर्षों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है. (Aadhar Card Updated)

यूआईडीएआई के अनुसार, पिछले 10 वर्षों के दौरान, आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है. आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. इन योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन में असुविधा न हो. इसे देखते हुए आधार को अपडेट करने की सलाह दी गई है. (Aadhar Card Updated)

आजकल अधिकांश काम आधार के जरिये होते हैं. खासकर बैंक से जुड़े काम तो आधार के बिना होना मुश्किल है. राशन लेना हो या बैंक में खाता खोलना, या खाते में पीएम किसान का पैसा लेना हो, ऐसे हर काम में आधार नंबर की जरूरत हो गई है. कई काम ऐसे भी हैं जो बिना आधार के किए जाते हैं, लेकिन उसकी जगह पर आधार संख्या दे दी जाए तो काम आसान और तेज हो जाता है. इस काम में कोई अड़चन नहीं आए, इसके लिए आधार डॉक्यूमेंट को अपडेट रखने की जरूरत होती है. इसे देखते हुए यूआईडीएआई ने कहा है, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार ‘10’ वर्ष पूर्व बनवाया था और उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है. (Aadhar Card Updated)

आधार के कागजातों को अपडेट करने से सेवाओं से जुड़े काम और आसान हो जाते हैं. मान लें आपने आधार में जो मोबाइल नंबर दिया है, वह अब बदल गया हो, तो आपको ओटीपी की सुविधा नहीं मिलेगी. ओटीपी बैंकिंग जैसे काम में बहुत सुरक्षा देता है. इसलिए मोबाइल नंबर बदल जाए तो तुरंत आधार में उसे अपडेट कराना चाहिए. इसी तरह मान लें आपका पता बदल गया हो और पुराने पते को छोड़कर स्थायी तौर पर किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हो गए हों, तो सबसे पहला काम पते को अपडेट कराना होता है. (Aadhar Card Updated)

यूआईडीएआई ने कहा है, कागजात अपडेट के लिए आधार नंबर धारकों को UIDAI ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है. इसके द्वारा आधार नंबर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है. इस सुविधा को My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है. (Aadhar Card Updated)