OnePlus 5G Phone : मात्र ₹27000 में लें 50 हजार का शक्तिशाली 5G OnePlus फोन, Amazon पर मिल रहा ये ऑफर, नए साल में घर ले आएं ये धांसू फोन...

OnePlus 5G Phone: Buy 50 thousand powerful 5G OnePlus phone for just ₹ 27000, this offer is available on Amazon, bring home this cool phone in the new year… OnePlus 5G Phone : मात्र ₹27000 में लें 50 हजार का शक्तिशाली 5G OnePlus फोन, Amazon पर मिल रहा ये ऑफर, नए साल में घर ले आएं ये धांसू फोन...

OnePlus 5G Phone : मात्र ₹27000 में लें 50 हजार का शक्तिशाली 5G OnePlus फोन, Amazon पर मिल रहा ये ऑफर, नए साल में घर ले आएं ये धांसू फोन...
OnePlus 5G Phone : मात्र ₹27000 में लें 50 हजार का शक्तिशाली 5G OnePlus फोन, Amazon पर मिल रहा ये ऑफर, नए साल में घर ले आएं ये धांसू फोन...

OnePlus 10T 5G Phone :

 

अगर आप ऐसा फोन खरीदने की सोच रहे हैं, जिसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर (Flagship processor), जबरदस्त कैमरा , सुपरफास्ट चार्जिंग ,गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन (Corning Gorilla Glass protection) हो और जिसकी कीमत 30 हजार से भी कम हो तो आपकी तलाश ख़त्म हुई.

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को भारतीय बाजार में 7 फरवरी को लॉन्च करेगा। कंपनी इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब है। लेकिन, भारत में OnePlus 11 के लॉन्च से कंपनी के कई पुराने मॉडल सस्ते दाम पर बिक रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी वनप्लस के फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है। (OnePlus 5G Phone)

दरअसल, हम यहां जिस वनप्लस के 5G फोन की बात कर रहे हैं वह OnePlus 10T 5G है। इस फोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। 50 हजार रुपये एमआरपी वाले इस फोन को आप मात्र 28 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। यानी 23 हजार रुपये की बचत। चलिए विस्तार से जान लेते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में… (OnePlus 5G Phone)

OnePlus 10T 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स :

कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। यह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा (50MP+8MP+2MP) सेटअप है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। (OnePlus 5G Phone)

बैटरी की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन में 150W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिहाज से डिवाइस में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

सस्ते में मिल रहा OnePlus 5G Phone :

ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 10T 5G के मूनस्टोन ब्लैक कलर और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 49,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इस धांसू फोन पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, वनप्लस के इस फोन पर 17,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ऐसे में अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप OnePlus 10T 5G (8GB+128GB) को (49,999 – 5,000 – 17,900) 27,099 रुपये में अपना बना सकते हैं। (OnePlus 5G Phone)