LPG Safety: अलर्ट! गैस सिलेंडर उपयोग करते समय कभी भी ना करें ये गलती, 1 भूल की वजह से सकती है भारी नुकसान...जानिए LPG का सुरक्षित उपयोग....
LPG Safety: Alert! Never do this mistake while using gas cylinder, 1 mistake can cause huge loss...know safe use of LPG....




Know how to use LPG safely :
नया भारत डेस्क : आज के समय में अगर आपको खाना बनाना है, तो आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है और आप गैस चूल्हा ऑन करके आसानी से ये काम कर सकते हैं। एलपीजी का अगर आप उपयोग करते हैं तो इसके सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखना जरूरी है.आए दिन मामूली चूक की वजह से जान-माल के नुकसान होने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें. लीकेज की स्थिति में 1906 नंबर पर काल करना चाहिए. यह नंबर आइओसीएल के साथ ही बीपीसीएल और एचपीसीएल के उपभोक्ताओं के लिए भी है. (LPG Safety Tips)
एलपीजी गैस इंधन के रूप में प्राय: अधिकांश घरों में प्रयोग किया जा रहा है। अति ज्वलनशील होने के कारण अगर इसके उपयोग में थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो यह काफी घातक सिद्ध हो सकती है। अभी हाल ही बिहार में एलपीजी सिलेंडर (LPG) लीक होने से आग लगी और जिससे तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गयी। (LPG Safety Tips)
बता दें कि गैस एजेंसी व पेट्रोलियम कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा इसके उपयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों व सुरक्षा के उपाय में कोई जानकारी नहीं दी जाती। जिससे अधिकांश लोग इससे अनजान हैं। विशेषकर ग्रामीण अंचल में रहने वाली महिलाएं तो इसके रख-रखाव और सावधानियों के बारे में बिल्कुल अनजान हैं। जबकि रसोई गैस का उपयोग करने वाले थोड़ी सी सावधानी बरतकर होने वाले हादसे को टाल सकते हैं।
नियम के तहत गैस एजेंसियों को समय-समय पर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। पर एजेंसी संचालक इसमें रुचि नहीं लेते। न ही वे कनेक्शन लेने जाने वाले ग्राहकों को इस बारे में कोई विस्तार से जानकारी देते हैं। अगर आप भी एलपीजी गैस उपयोग करते है तो आपका यह जानना जरूरी है कि एलपीजी लगाते और उसका उपयोग करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। तो आईये जानते है : (LPG Safety Tips)
आईएसआई मानक निशान देखकर ही लें सामान :
सबसे पहले एलपीजी के इस्तेमाल के लिए आप जो भी सामान खरीदते हैं, उनपर आईएसआई मानक का निशान जरूर देख लें। इनको बाहर से न लें, सिर्फ पंजीकृत विक्रेता से ही लें। ट्यूब का इस्तेमाल केवल दो साल ही करें इसके बाद इसे बदल कर नयी ट्यूब ले लें। पुरानी ट्यूब का ज्यादा समय तक इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है यह दुर्घटना का कारण बन सकती है। प्रेशर रेग्युलेटर को भी समय-समय पर चेक करते रहे क्योंकि इसका काम बहुत ही महत्वपूर्ण है और गैस के दबाव को नियंत्रित करता है। गैस का प्रयोग करने के बाद रेग्युलेटर के नॉब को बंद कर देना चाहिए। (LPG Safety Tips)
एलपीजी उपयोग से पहले बरतें ये सावधानियां :
गैस सिलेंडर को बंद कमरे में न रखें। सिलेंडर को हमेशा खुले में या फिर ऐसे कमरे में रखे जिसमे खिड़की और दरवाजे खुले हों। सिलेंडर को जिस जगह पर रखें वहां पर इतनी जगह होने चाहिए कि प्रेशर रेगुलेटर का नॉब और रबर की ट्यूब को हिलाने में परेशानी न हो। इसके अलावा सिलेंडर को हमेशा सीधा खड़ा रखें और उसके वाल्व को ऊपर की तरफ ही रखें। (LPG Safety Tips)
इन बातों का अवश्य रखें ध्यान :
- एलपीजी सिलेंडर को हमेशा सीधा रखें। जब गैस खत्म होने लगती है तो कई लोग सिलेंडर को तिरछा करते हैं, यह खतरनाक है। रबर पाइप आइएसआई मार्क वाला हो।
- गैस चूल्हा सिलेंडर से कम से कम छह इंच ऊपर किसी समतल स्थान पर रखें। खाना हमेशा खडा रहकर बनाएं। सूती वस्त्र ही पहनें। गर्म बर्तन को पल्लू से पकडकर न उतारें, चिमटे का उपयोग करें। सोते समय रेग्यूलेटर बंद कर दें।
- चूल्हा को ऐसे स्थान पर रखें जहां बाहर से सीधी हवा न लगे। खिडकी के सामने चूल्हा न जलाएं।
- एलपीजी चूल्हा के पास इलेक्ट्रिक या किरासन स्टोव आदि न जलाएं।
- पहले माचिस की तिल्ली जलाएं फिरगैस आन करें।
- गैस की गंध आने पर बिजली का स्विच , लाइटर, माचिस न चलाएं। सभी खिड़की, दरवाजे खोल दें। सिलेंडर से रिसाव की स्थिति में रेग्यूलेटर को हटाकर सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगाएं। सिलेंडर को खुले स्थान पर रखें और वितरक को सूचित करें। मदद के लिए 1906 नंबर पर काल कर सकते हैं। (LPG Safety Tips)
एलपीजी उपयोग के समय बरतें ये सावधानियां :
- पहले माचिस जलाएं, फिर गैस को चालू करें.
- रसोई में सूती कपड़े पहने रहें, सिंथेटिक कपड़े पहन रसोई में काम न करें.
- रसोई का उपकरणों को पकड़ने के लिए अपने पहने हुए कपड़ों का प्रयोग न करें.
- चालू गैस पर कुछ चढ़ा कर भूल न जाएं, उस पर पूरा ध्यान रखें.
- हवा के आवागमन के लिए सभी दरवाजे और खिडकियां खोल दें.
- अगरबत्ती, मोमबत्ती और अन्य लैंप इत्यादि बंद कर दें.
- गैस का रेगुलेटर बंद कर दें और सारे गैस स्टोव भी बंद ही रखें.
- सेफ्टी टोपी को सिलेंडर के ऊपर वापस लगा दें.
- घर के इलेक्ट्रिक स्विच का प्रयोग न करें. (LPG Safety Tips)
LPG गैस सिलेंडर सुरक्षा :
- उपकरणों और सिलेंडरों पर सभी वाशर और ओ-रिंग की नियमित रूप से जांच करें
- किसी भी एलपीजी सिलेंडर के वाल्व में कभी भी हस्तक्षेप न करें या न निकालें
- जब तक आप उपकरण को जलाने के लिए तैयार न हों तब तक गैस चालू न करें
- जब उपकरण उपयोग में न हों तो सिलेंडर वाल्व बंद कर दें. (LPG Safety Tips)