IRCTC New Features : खुशखबरी! IRCTC ने अपने पोर्टल पर लॉन्च किया नया फीचर...अब चुटकियों में बुक होगा तत्काल टिकट...

IRCTC New Features: Good News! IRCTC has launched a new feature on its portal... now Tatkal tickets will be booked in a pinch... IRCTC New Features : खुशखबरी! IRCTC ने अपने पोर्टल पर लॉन्च किया नया फीचर...अब चुटकियों में बुक होगा तत्काल टिकट...

IRCTC New Features : खुशखबरी! IRCTC ने अपने पोर्टल पर लॉन्च किया नया फीचर...अब चुटकियों में बुक होगा तत्काल टिकट...
IRCTC New Features : खुशखबरी! IRCTC ने अपने पोर्टल पर लॉन्च किया नया फीचर...अब चुटकियों में बुक होगा तत्काल टिकट...

IRCTC New Features for Confirm Tatkal Ticket :

 

नया भारत डेस्क :  अगर आप रेलवे से सफर करते हैं तो ये खबर ध्यान से पढ़ें। खबर आपके फायदे की है। रेलवे ने तत्काल टिकटों को लेकर रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है।  यह ऐसा फीचर है जिसमें एडवांस में अपनी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियों को भरा जा सकता है. इसलिए, जब आप तत्काल या अन्य टिकट बुक करने चलेंगे तो आपको अलग से पूरी जानकारी नहीं भरनी पड़ेगी.

त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में परदेसी लोग घर जाते हैं. इसके लिए वे ट्रेन का सहारा लेते हैं. लेकिन इसमें खलल तब पड़ जाती है जब ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलता. लेकिन ऐसा नहीं है कि इसका कोई उपाय नहीं है. आईआरसीटीसी का एक खास फीचर है जिसकी मदद से आसानी से कंफर्म तत्काल टिकट लिया जा सकता है. इस फीचर का नाम है मास्टर लिस्ट फीचर. (IRCTC New Features)

आईआरसीटीसी का मास्टर लिस्ट फीचर उसकी वेबसाइट पर आपको आसानी से मिल जाएगा. चूंकि यह सुविधा आपको ऑनलाइन मिल रही है, इसलिए कहीं जाने की जरूरत नहीं. मोबाइल फोन से आसानी से मास्टर लिस्ट फीचर का उपयोग करते हुए कंफर्म तत्काल टिकट कटा सकते हैं. और भी आसानी से कंफर्म टिकट कटाना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन में आईआरसीटीसी का ऐप डाउनलोड कर लें. उस ऐप में आपको मास्टर लिस्ट फीचर मिल जाएगा. (IRCTC New Features)

आइए जानते हैं कि मास्टर लिस्ट फीचर का कैसे इस्तेमाल करना है. मोबाइल में आईआरसीटीसी आईडी डालकर लॉगिन करें. इसके बाद मास्टर लिस्ट फीचर के ऑप्शन पर क्लिक करें. यह ऐसा फीचर है जिसमें एडवांस में अपनी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियों को भरा जा सकता है. इसलिए, जब आप तत्काल या अन्य टिकट बुक करने चलेंगे तो आपको अलग से पूरी जानकारी नहीं भरनी पड़ेगी. इससे समय बचेगा और फालतू की टेंशन से भी आजादी मिलेगी. (IRCTC New Features)

जब हम आईआरसीटीसीसी की वेबसाइट या ऐप से तत्काल ई-टिकट बुक करने चलते हैं तो समय का बहुत महत्व होता है. इस्टेंट टिकट कटाने के लिए आपको एक-एक सेकंड बचाना होता है क्योंकि एक साथ लाखों लोग लॉगिन होते हैं और टिकट खरीदते हैं. बस कुछ ही मिनट में कोटा फुल हो जाता है और किस्मत वालों को ही कंफर्म टिकट मिल पाता है. ऐसी स्थिति में मास्टर लिस्ट फीचर समय बचाता है और कंफर्म टिकट दिलाने में मदद करता है. (IRCTC New Features)

बुकिंग शुरू होने से पहले मास्टर लिस्ट फीचर में आप अपनी सभी जानाकारी जैसे नाम, बोर्डिंग स्टेशन, अंतिम स्टेशन, यात्रा की तारीख, जेंडर, बर्थ और क्लास आदि के बारे में एडवांस में भर सकते हैं. सभी जानकारी भरने के बाद आईआरसीटीसी के ऐप पर इसे सेव करके रख लें. अगले दिन बुकिंग खुलते ही टिकट बुकिंग पर क्लिक कर दें. इससे कंफर्म टिकट मिलने की गुंजाइश बढ़ जाती है. ध्यान रखें कि एसी कोच की बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है जबकि स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे शुरू होती है. इससे पहले आपको मास्टर लिस्ट फीचर में जानकारी सेव करनी होगी. (IRCTC New Features)

अगर आप हमेशा ट्रेन का सफर नहीं करते तो आपको फोन में हमेशा के लिए आईआरसीटीसी ऐप रखने की जरूरत नहीं होगी. जब आपको टिकट की बुकिंग करनी हो, तो उससे 2-4 मिनट पहले ऐप को डाउनलोड करें और मास्टर लिस्ट फीचर का ऑप्शन खोलकर उसमें सारी जानकारी भर दें. मास्टर लिस्ट में रूट आदि सलेक्ट करने के बाद अंत में पेमेंट की बारी आती है. यह काम तभी किया जाएगा जब बुकिंग होगी. पेमेंट में तेजी लाने के लिए यूपीआई का विकल्प चुन सकते हैं. (IRCTC New Features)