कर्मचारियों को मिला Diwali का तोहफा, DA में 4 फीसद की वृद्धि, खाते में 20000 तक बढ़ेगी राशि, विभाग ने जारी किया आदेश…

कर्मचारियों (employees) को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया गया। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि (DA Hike) की घोषणा की गई 7th pay commission employees got diwali gift da hike by 4 percent amount increase up to 20000 in account arrears be paid department issued order उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की गई है। जिसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।

कर्मचारियों को मिला Diwali का तोहफा, DA में 4 फीसद की वृद्धि, खाते में 20000 तक बढ़ेगी राशि, विभाग ने जारी किया आदेश…
कर्मचारियों को मिला Diwali का तोहफा, DA में 4 फीसद की वृद्धि, खाते में 20000 तक बढ़ेगी राशि, विभाग ने जारी किया आदेश…

7th pay commission employees got diwali gift da hike by 4 percent amount increase up to 20000 in account arrears be paid department issued order

डेस्क रिपोर्ट। केंद्र के मोदी सरकार द्वारा 7th pay commission केंद्रीय कर्मचारियों (employees) को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया गया। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि (DA Hike) की घोषणा की गई। जिनके उनकी महंगाई भत्ते बढ़कर 38 फीसद हो गए हैं। 34 से 38 फीसद होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन (salary) में 20000 तक का इजाफा देखने को मिलेगा। हालांकि इसी बीच रक्षा बल कर्मियों के वेतन को बढ़ाया गया। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की गई है। जिसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।(7th pay commission employees got diwali gift da hike by 4 percent)

 

रक्षा मंत्रालय और  मामले के विभाग द्वारा जारी किए गए, जिसमें कहा गया है कि विभाग द्वारा देय महंगाई भत्ता गैर-लड़ाकों (नामांकित) सहित सशस्त्र बलों के अधिकारी और अधिकारी रैंक से नीचे के कार्मिकों को 01.07.2022 से मौजूदा 34% की दर से बढ़ाकर 38% किया जाएगा। वही वृद्धि 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगी। साथ )ही सैन्य कर्मचारियों को 3 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा।(7th pay commission employees got diwali gift da hike by 4 percent)

 

संशोधित वेतन संरचना में शब्द ‘मूल वेतन’ का अर्थ है, सरकार द्वारा स्वीकृत 7th सीपीसी की सिफारिशों के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर में आहरित वेतन, लेकिन इसमें किसी अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है।(7th pay commission employees got diwali gift da hike by 4 percent)

 

महंगाई भत्ता पारिश्रमिक का एक विशिष्ट तत्व बना रहेगा और इसे रक्षा बल कार्मिकों के वेतन नियमों के दायरे में वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा। महंगाई भत्ते के भुगतान में 50 पैसे और उससे अधिक के अंशों को अगले उच्चतर रुपये में पूर्णांकित किया जा सकता है और 50 पैसे से अधिक जेस के अंशों को अनदेखा किया जा सकता है।(7th pay commission employees got diwali gift da hike by 4 percent)