BSNL Independence Day Offer: बीएसएनएल का बड़ा ऑफर ! 275 रुपये में 599 वाला प्लान, 75 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3300 जीबी डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉल...
BSNL Independence Day Offer: Big offer of BSNL! 599 plan for Rs 275, 3300 GB data and unlimited free calls with 75 days validity. BSNL Independence Day Offer: बीएसएनएल का बड़ा ऑफर ! 275 रुपये में 599 वाला प्लान, 75 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3300 जीबी डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉल...




BSNL Independence Day Offer :
भारत की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों में से एक BSNL के 599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को काफी फायदे मिल रहे हैं, जितना कि Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea (Vi) के 600 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान नहीं दे पाते हैं।
BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कमाल का ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को सिर्फ 275 रुपये में 75 दिनों के लिए 449 रुपये या 599 रुपये का ब्रॉडबैंड रिचार्ज मिलेगा. यानी इनमें से किसी एक प्लान का फायदा 75 दिनों तक कस्टमर्स को सिर्फ 275 रुपये में मिलेगा. ऐसा ही एक ऑफर कंपनी ने 999 रुपये के प्लान के लिए निकाला है. (BSNL Independence Day Offe)
इस ऑफर के तहत यूजर्स को सिर्फ 275 रुपये में 75 दिनों के लिए 449 रुपये या 599 रुपये का ब्रॉडबैंड रिचार्ज मिलेगा. यानी इनमें से किसी एक प्लान का फायदा 75 दिनों तक कस्टमर्स को सिर्फ 275 रुपये में मिलेगा. ऐसा ही एक ऑफर कंपनी ने 999 रुपये के प्लान के लिए निकाला है. (BSNL Independence Day Offe)
बीएसएनएल भले ही टेलीकॉम सेक्टर में प्राइवेट प्लेयर्स से पिछड़ गया हो, लेकिन अभी भी ब्रॉडबैंड सेक्टर में दबदबा है. कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ खास ऑफर पेश किए हैं. इन ऑफर में से एक फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए है. कंपनी सिर्फ 275 रुपये में 75 दिनों की सर्विस ऑफर कर रही है. (BSNL Independence Day Offe)