Reliance Jio Rupees 719 Plan : Jio का अब तक का सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान! 3 महीने के लिए मिलेगा सब कुछ फ्री, साथ ही मिलेगा OTT प्लेटफार्म के Subscription...
Reliance Jio Rupees 719 Plan: Jio's best recharge plan ever! Everything will be available free for 3 months, as well as subscription of OTT platform... Reliance Jio Rupees 719 Plan : Jio का अब तक का सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान! 3 महीने के लिए मिलेगा सब कुछ फ्री, साथ ही मिलेगा OTT प्लेटफार्म के Subscription...
Reliance Jio Rupees 719 Plan :
नया भारत डेस्क : जियो की तरफ से कई तरह के प्लान ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। आप भी जियो ग्राहक हैं तो आपको Jio के खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो 3 महीने की वैलिडिटी के साथ रोजाना फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री डेटा दे रहा है। जियो का 719 रुपये का प्लान आपको हर महीने के रिचार्ज की परेशानी से बचाएगा। ये है इस प्लान की डिटेल्स. (Reliance Jio Rupees 719 Plan)
Jio का 719 रुपये का प्रीपेड प्लान :
अगर आप 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान देख रहे हैं तो जियो का 719 रुपये का रिचार्ज प्लान आपके काम आ सकता है। 719 रुपये के Prepaid Plan में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 168GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह डेटा रोज 2GB के हिसाब से आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस ऑफर में Jio-to-Jio अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथी ही रोजाना 100 फ्री SMS मिलेंगे। साथी ही Jio apps का फ्री Subscription भी मिलेगा। ये जियो का काफी हिट प्लान है। (Reliance Jio Rupees 719 Plan)
719 रुपये के प्लान में 2GB डेटा रोजाना और कुल 168जीबी मिलता है। साथ ही रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps पर आ जाएगी। इसमें जियो के खुद के ऐप्स JioTV, JioCinema, jio Cloud और JioSecurity का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। (Reliance Jio Rupees 719 Plan)
ये है इस प्लान की कॉस्ट :
अगर इस प्लान की कॉस्ट 30 दिन को हिसाब से लगाते हैं तो ये करीब 256 रुपये आत है। रोजाना का खर्च देखें तो ये करीब 9 रुपये आती है। ये प्लान ग्राहकी की जेब पर भी किफायती रहने वाला है।
जियो का 666 रुपये का प्लान :
Jio के इस 84 days validity prepaid plan के तहत आपको रोज 1.5GB (1.5GB daily data) के हिसाब से कुल 126GB तक डेटा मिलता है। इस प्लान में unlimited Jio-to-Jio calling दी जा रही है। इसके साथ ही डेली 100 फ्री SMS ऑफर कर रहा है। (Reliance Jio Rupees 719 Plan)
Sandeep Kumar
