IAS Athar Amir-Mehreen Qazi Romance: IAS टॉपर टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान डॉक्टर महरीन के प्यार में डूबे आए नजर.... देखें रोमांटिक PHOTOS
IAS Athar Amir-Mehreen Qazi Romance: Athar Aamir Khan, the first husband of IAS topper Tina Dabi, is seen falling in love with Dr. Mehreen.... View Romantic Photos IAS Athar Amir-Mehreen Qazi Romance: IAS टॉपर टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान डॉक्टर महरीन के प्यार में डूबे आए नजर.... देखें रोमांटिक PHOTOS




IAS Athar Amir-Mehreen Qazi Romance:
श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ की चर्चा अक्सर होती रहती है. टीना डाबी से शादी और तलाक से लेकर उनके लुक को लेकर लोग अक्सर बात करते हैं. अब सगाई की वजह से उनकी चर्चा हो रही है. (IAS Athar Amir-Mehreen Qazi Romance)
2/5
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) और मेहरीन काजी (Mehreen Qazi) का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. इन फोटोज को खुद मेहरीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया था.(IAS Athar Amir-Mehreen Qazi Romance)
3/5
डॉक्टर मेहरीन काजी (Mehreen Qazi) कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली हैं और डॉक्टर होने के साथ ही एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. डॉक्टर मेहरीन सोशल मीडिया पर अपने बेहद स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं. जानकारी के अनुसार, डॉक्टर मेहरीन दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान में अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं.(IAS Athar Amir-Mehreen Qazi Romance)
4/5
डॉक्टर मेहरीन काजी (Mehreen Qazi) और अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) स्टाइल और फैशन सेंस के मामले में एक दूसरे को टक्कर देते हैं. मेहरीन की स्टाइल और फैशन से कोई भी इंस्पायर हो सकता है तो अतहर आमिर को टीना डाबी से तलाक के बाद सोशल मीडिया के जरिए कई ऑफर मिले थे.(IAS Athar Amir-Mehreen Qazi Romance)
5/5
बता दें कि आईएएस अतहर आमिर से तलाक के बाद आईएएस टीना डाबी ने 2 महीने पहले की दूसरी शादी की थी. टीना डाबी ने राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे लिए थे और अभी वह गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. (IAS Athar Amir-Mehreen Qazi Romance)