Sarkari Yojana: मोदी सरकार के इस योजना में हर महीने मिलेंगे 5000, अब तक 4 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आप भी उठाये इस सरकारी स्कीम का लाभ....

Sarkari Yojana: 5000 will be given every month in this scheme of Modi government, so far 4 crore people have registered, you can also take advantage of this government scheme.... Sarkari Yojana: मोदी सरकार के इस योजना में हर महीने मिलेंगे 5000, अब तक 4 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आप भी उठाये इस सरकारी स्कीम का लाभ....

Sarkari Yojana: मोदी सरकार के इस योजना में हर महीने मिलेंगे 5000, अब तक 4 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आप भी उठाये इस सरकारी स्कीम का लाभ....
Sarkari Yojana: मोदी सरकार के इस योजना में हर महीने मिलेंगे 5000, अब तक 4 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आप भी उठाये इस सरकारी स्कीम का लाभ....

Sarkari Yojana :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपको भी बुढ़ापे की चिंता सता रही है तो ये खबर आपको बहुक सकून देगी. जी हां जो लोग खेती-किसानी या मेहनत-मजदूरी या छोटा-मोटा बिजनेस करके अपना जीवन यापन करते हैं, उनको भी बुढ़ापे में आमदनी होती रहे, इसके लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरु की थी. 30 सितंबर 2022 तक इस पेंशन स्‍कीम के तहत कोई भी अपना रजिस्‍ट्रेशन करवा सकता था, लेकिन 1 अक्‍टूबर से इसके नियम बदल गए हैं. अब केवल वहीं लोग इस स्‍कीम का लाभ ले सकते हैं, जो इनकम टैक्‍स की स्‍लैब में नहीं आते हैं. 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के लोग इसमें रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं. (Sarkari Yojana)

अंशदान पर निर्भर है आपकी पेंशन : 

अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद लोगों को 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मासिक पेंशन का लाभ दिया जाता है. आपको कितनी पेंशन मिलेगी, ये आपके अंशदान पर निर्भर करता है. अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सिक्‍योर करना चाहते हैं और इस योजना के तहत 5000 रुपए का लाभ लेना चाहते हैं, तो यहां जानिए कि आपको किस उम्र पर कितना मासिक अंशदान देना होगा, जिससे 60 वर्ष की आयु में आपको 5000 रुपए महीने मिल सकें. (Sarkari Yojana)

अंशदान के लिए बैंक अकाउंट जरूरी :

इस योजना के तहत आपको मासिक, तिमाही और छमाही में अंशदान जमा करने की सुविधा मिलती है. अगर आप मासिक का चुनाव करते हैं तो आपको हर महीने, तिमाही चुनने पर हर तीन महीने पर और छमाही का विकल्‍प चुनने पर हर छह महीने पर उम्र के हिसाब से निर्धारित अंशदान को जमा करना होगा. इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है क्योंकि, योजना में आपके अंशदान का पैसा आपके बैंक अकाउंट से ही कटेगा और पेंशन भी बैंक अकाउंट के माध्यम से आपको मिलेगी. अगर आपके पास पहले से बैंक अकाउंट है तो आप उसे अटल पेंशन योजना से लिंक करवा सकते हैं. एक बार अटल पेंशन योजना की सदस्‍यता लेने के बाद आपको लगातार 60 साल की आयु तक अंशदान करना होता है. (Sarkari Yojana)

5000 की पेंशन के लिए किस उम्र पर कितना अंशदान :

अगर आप बुढ़ापे पर हर महीने 5000 रुपए की पेंशन पाना चाहते हैं और 18 साल की उम्र पर अकाउंट खोलते हैं तो आपको मासिक रूप से 210 रुपए, तिमाही पर 626 रुपए और छमाही पर 1239 रुपए जमा करने होंगे. 19 साल की उम्र पर अंशदान देने की शुरुआत करने पर 228 रुपए मासिक, 679 रुपए तिमाही और 1346 रुपए छमाही पर देने होंगे. 20 साल की उम्र पर 248 रुपए, 739 रुपए, 1464 रुपए मासिक, तिमाही और छमाही के आधार पर, 21 साल की उम्र पर 269 रुपए, 802 रुपए, 1588 रुपए, 22 साल पर 292 रुपए, 870 रुपए, 1723 रुपए, 23 साल की आयु पर 318 रुपए, 948 रुपए, 1877 रुपए, 24 साल से शुरुआत करने पर 346 रुपए, 1031 रुपए, 2042 रुपए क्रमश: मासिक, तिमाही और छमाही के आधार पर देने होंगे. (Sarkari Yojana)

25 साल की उम्र पर अगर आप इस योजना के तहत अंशदान शुरू करते हैं तो 376 रुपए मासिक, 1121 रुपए तिमाही और 2219 रुपए छमाही आधार पर देने होंगे.  26 साल पर 409 रुपए, 1219 रुपए और 2414 रुपए, 27 साल की उम्र पर 446 रुपए, 1329 रुपए, 2632 रुपए, 28 साल की उम्र पर 485 रुपए, 1445 रुपए, 2862 रुपए, 29 साल की उम्र पर 529 रुपए, 1577 रुपए, 3122 रुपए क्रमश: मासिक, तिमाही और छमाही आधार पर देने होंगे. (Sarkari Yojana)

30 साल की उम्र में रजिस्‍ट्रेशन कराने पर मासिक अंशदान का विकल्‍प चुनने पर 577 रुपए, तिमाही का विकल्‍प चुनने पर 1720 रुपए और छमाही का विकल्‍प चुनने पर 3405 रुपए देने होंगे. इसी तरह से 31 साल की उम्र में 630 रुपए, 1878 रुपए, 3718 रुपए, 32 साल में 689 रुपए, 2053 रुपए, 4066 रुपए, 33 साल की उम्र में 752 रुपए, 2241 रुपए और 4438 रुपए, 34 साल की आयु में रजिस्‍ट्रेशन कराने पर 824 रुपए मासिक, 2456 रुपए तिमाही और 4863 रुपए छमाही के आधार पर देने होंगे. (Sarkari Yojana)

35 साल की उम्र में 902 रुपए, 2688 रुपए, 5323 रुपए और 36 साल की उम्र में 990 रुपए, 2950 रुपए, 5843 रुपए, 37 साल की एज में 1087 रुपए, 3239 रुपए, 6415 रुपए, 38 साल की आयु में 1196 रुपए, 3564 रुपए, 7058 रुपए और 39 साल की उम्र में अगर आप रजिस्‍ट्रेशन करवाते हैं तो आपको 1318 रुपए मासिक, 3928 रुपए तिमाही और 7778 रुपए सालाना के आधार पर अंशदान तब तक जमा करना होगा, जब तक आपकी आयु 60 साल नहीं हो जाती. (Sarkari Yojana)