Kamalgatte ke Upay : कमलगट्टा के इस आसान सा उपाय को आजमाकर देखें, माता लक्ष्मी स्वयं दौड़ चली आएँगी आपके द्वार...
Kamalgatte ke Upay: Try this simple remedy of Kamalgatta, Mata Lakshmi herself will come running to your door... Kamalgatte ke Upay : कमलगट्टा के इस आसान सा उपाय को आजमाकर देखें, माता लक्ष्मी स्वयं दौड़ चली आएँगी आपके द्वार...




Kamalgatte ke Upay :
नया भारत डेस्क : ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कमलगट्टे की माला धारण करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और माता लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जप करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र में कमलगट्टे का महत्व बताया है और तंत्र शास्त्र में धनवान बनने के लिए कमलगट्टे के कुछ टोटके या उपाय बताए गए हैं। ये उपाय बेहद आसान हैं और इनसे जुड़े चमत्कार भी जल्दी होते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में एक बार कमलगट्टे के ये आसान उपाय आजमाकर देखें, जिनको आप बिना किसी झंझट के पूरा कर सकते हैं… (Kamalgatte ke Upay)
इस उपाय से कारोबार में होती है तरक्की
कारोबार में तरक्की के लिए दुकान, ऑफिस या कार्य स्थल पर एक मंदिर बनाएं। अगर मंदिर पहले से है तो कलमगट्टे की माला को बिछारकर उसके उपर माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर उसके उपर रख दें और फिर सुबह-शाम हर रोज पूजा करें। ऐसा करने से व्यापार में अच्छी तरक्की होती है और माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। (Kamalgatte ke Upay)
इस उपाय से होती है उन्नति
शुक्रवार के दिन भुने हुए कमल के बीज या मखाने की खीर और 108 कमलगट्टे माता लक्ष्मी को अर्पित करें। साथ ही कमलगट्टे की माला माता लक्ष्मी को पहनाएं। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और नौकरी व व्यापार में अच्छी उन्नति होती है। (Kamalgatte ke Upay)
इस उपाय से माता लक्ष्मी की रहती है कृपा
कमलगट्टे की माला से श्री जगतप्रसूते नम: मंत्र का सुहब-शाम जप करने से घर की दरिद्रता दूर होती है। इसके साथ ही आप माला से माता लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जप करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही माला को गले में धारण करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। (Kamalgatte ke Upay)
इस उपाय आर्थिक तंगी होती है दूर
शुक्रवार के दिन कमलगट्टे के 108 बीज लेकर आएं और उनको घी या शहद में भिगो लें। इसके बाद हवन में 108 बार आहुति दें। इस उपाय को आप लगातार 21 दिन तक करते रहें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही धीरे-धीरे आर्थिक तंगी भी दूर होती है। (Kamalgatte ke Upay)
इस उपाय से धन धान्य की नहीं होती कमी
माता लक्ष्मी के समक्ष कमलगट्टा रखें और विधिवत रूप से पूजा अर्चना करें। साथ ही कमलगट्टे की माला से कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद कमलगट्टे का धन के स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें। ध्यान रहे कि इसके पर्स में ना रखें। ऐसा करने से घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है। (Kamalgatte ke Upay)