भयानक एक्सीडेंट VIDEO: मौत को छूकर जिंदा लौटा शख्स.... मौत को छूकर ये शख्स निकला बाहर.... देखकर दंग रह जाएंगे आप.... देखें VIDEO.......

This person came out after touching death Your breath will stop seeing View VIDEO

भयानक एक्सीडेंट VIDEO: मौत को छूकर जिंदा लौटा शख्स.... मौत को छूकर ये शख्स निकला बाहर.... देखकर दंग रह जाएंगे आप.... देखें VIDEO.......

...

डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मौत से बाल-बाल बचता हुआ नजर आता है। वीडियो इतना भयानक है कि एक बार के लिए तो आपकी भी सांस थम जाएगी और आप शख्स के नसीब की तारीफ करेंगे। एक शख्स मौत के पास पहुंचकर बच जाता है। सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट के एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क नजर आ रही है। सड़क पर आम दिन की तरह गाड़ियां चल रही हैं। सड़क के किनारे कुर्सी डालकर एक शख्स बैठा हुआ है। दो गाड़ियां सड़क पर आती है। 

एक गाड़ी का पीछे का टायर किसी गड़बड़ी के कारण निकल जाता है और टूटकर साइड में बैठे इंसान के पास आने लगता है। गाड़ी से निकला टायर अपनी रॉड को लेकर शख्स के पास आता है। शख्स खुद को बचाने के लिए कुर्सी छोड़कर इधर-उधर होने लगता है। टायर शख्स के बिलकुल पास आकर शख्स के सामने लगे खंभे से टकरा जाता है और शख्स की जान बच जाती है। ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' यानी जिसकी रक्षा खुद भगवान करते हैं उसे कोई मार नहीं सकता है। ये कहावत तो हम सभी ने सुनी है। लेकिन इस कहावत को असल उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने दिया है।