CG- मर्डर मिस्ट्री सुलझी: नाबालिग दोस्तों ने की छात्र की हत्या.... पिकनिक मनाने गए.... डैम में जाकर छलकाए जाम.... नशे में झगड़ा.... फिर 2 लड़कों ने पत्थर से कुचला.... शव-कपड़े जला दिए.... 2 अपचारी बालक गिरफ्तार......

Under the influence of alcohol minor friends murdered a school student Blind murder mystery solved

CG- मर्डर मिस्ट्री सुलझी: नाबालिग दोस्तों ने की छात्र की हत्या.... पिकनिक मनाने गए.... डैम में जाकर छलकाए जाम.... नशे में झगड़ा.... फिर 2 लड़कों ने पत्थर से कुचला.... शव-कपड़े जला दिए.... 2 अपचारी बालक गिरफ्तार......

...

बिलासपुर 11 फरवरी 2022 । कोरी डैम के जंगल में मिले अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए इस हत्याकांड में शामिल 2 नाबालिक लड़को को हिरासत में लिया है। शव 12वीं में पढ़ने वाले लापता छात्र मयंक रात्रे उर्फ अप्पू (17) पुत्र अजय रात्रे का था। वह करीब एक सप्ताह पहले अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था। वहीं पर उसके दोस्तों ने हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है। दोनों की उम्र 16 साल है। पूछताछ में शराब के नशे में हत्या करने की बात स्वीकार की है। कोटा क्षेत्र के कोरी डेम के जंगल में वनकर्मी ने बुधवार दोपहर 12 बजे अधजली लाश देखी थी। 

इसके बाद पुलिस को सूचना दी। TI दिनेश चंद्रा और SDOP आशीष अरोरा मौके पर पहुंचे, तो वहां शव के पास ही ऊनी टोपी, चप्पल और शराब की बोतलें मिली थीं। इस पर पुलिस ने आसपास के थानों से गुम इंसानों की जानकारी मंगाई। सकरी थाना क्षेत्र के काठाकोनी से गायब छात्र मयंक के रूप में पहचान हुई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मयंक के साथ गांव के ही दो नाबालिग औंरापानी पिकनिक स्पॉट घूमने गए थे। इस दौरान कोरी डेम में उन्होंने शराब पी। शराब के नशे में उनका विवाद हो गया और मयंक से मारपीट की। 

वह घायल हो गया तो रिपोर्ट दर्ज कराने और परिजन को बता देने के डर से आरोपी नाबालिगों ने पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिर पत्तों के साथ शव को जला दिया। उसके कपड़े भी जला दिए थे, लेकिन, झगड़े के दौरान ऊनी टोपी और चप्पल इधर-उधर पड़ी रह गई। इसी आधार पर पुलिस और परिजन ने शव की पहचान की। मयंक के पिता अजय रात्रे फेब्रिकेशन मिस्त्री हैं। मयंक दो फरवरी को अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था और घर नहीं लौटा था।