CG ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री का कर्नाटक दौरा स्थगित,कल जायेंगे दंतेवाड़ा, शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि,PM मोदी सहित इन नेताओं की आई ये प्रतिक्रियाएं…

दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। पुलिस मुख्यालय में हमले के बाद आपात बैठक चल रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री भी कल जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जा रहे हैं।

CG ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री का कर्नाटक दौरा स्थगित,कल जायेंगे दंतेवाड़ा, शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि,PM मोदी सहित इन नेताओं की आई ये प्रतिक्रियाएं…
CG ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री का कर्नाटक दौरा स्थगित,कल जायेंगे दंतेवाड़ा, शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि,PM मोदी सहित इन नेताओं की आई ये प्रतिक्रियाएं…

Chief Minister's visit to Karnataka postponed, will go to Dantewada tomorrow

रायपुर 26 अप्रैल 2023। दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। पुलिस मुख्यालय में हमले के बाद आपात बैठक चल रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री भी कल जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपना कर्नाटक का चुनावी दौरा भी रद्द कर दिया है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और ज़मीनी स्थिति का आँकलन करने मुख्यमंत्री कल दंतेवाड़ा जायेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री को आज शाम कर्नाटक जाना था।


प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, “दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी हादसे को नक्सलियों की कायरता बताया है। उन्होंने कहा, “दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”