बिलासपुर छ.ग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं:आईजी डांगी
Bilaspur Chhattisgarh has directed strict action against anti-social elements..




NBL, 08/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Bilaspur Chhattisgarh has directed strict action against anti-social elements spreading misleading propaganda through internet media: IG Dangi.
बिलासपुर। आइजी रतनलाल डांगी ने गुस्र्वार को रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लंबित मामलों की सप्ताहिक समीक्षा कर जल्द निराकरण के लिए कहा। गुस्र्वार को आइजी रतनलाल डांगी ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक ली। इसमें उन्होंने चिटफंड कंपनियों के संपत्ति का पता लगाकर कुर्की की कार्रवाई व निवेशकों के धन वापसी की समीक्षा करने कहा। साथ ही ऐसे मामलों में फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने हत्या, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म और अपहरण के मामलों का सप्ताहिक समीक्षा कर जल्द निराकरण व आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कहा। बैठक के दौरान आइजी ने सीमावर्ती राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने सघन जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही एनडीपीएस के मामलों में जब्त वाहनों को राजसात करने निर्देश दिए। बैठक के दौरान सड़क दुर्घटना के मामलों में कमी लाने विशेष प्रयास पर बल दिया। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार को रोकने ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही इस तरह की खबरों का तत्काल खंडन कराने कहा। बैठक में एसपी पास्र्ल माथुर, एसपी रायगढ़ अभिषेक मीणा, जांजगीर-चांपा एसपी अभिषेक पल्लव, कोरबा एसपी भोजराम पटेल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी त्रिलोक बंसल, मुंगेली एसपी डीआर आचला, रेंज कार्यालय में पदस्थ डीएसपी सुशीला टेकाम, डीएसपी माया असवाल मौजूद रहे।
छठ घाट में जुआ खेलते पांच पकड़ाए, 23 हजार स्र्पये जब्त
सरकंडा पुलिस ने छठ घाट में जुआ खेलते हुए पांच आरोपितों को पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से 23 हजार 50 स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि गुस्र्वार की शाम सूचना मिली कि छठ घाट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही कुछ जुआरी मौके से भाग निकले। जवानों ने घेराबंदी कर राकेश अग्रवाल निवासी हेमूनगर तोरवा, केए राजू निवासी एनी कालोनी, रवि कुमार निवासी अष्टभुजी चौक तोरवा, निलेश साहू निवासी तेलीपार व अनिश राव निवासी अन्न्पूर्णा कालोनी सिरगिट्टी को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 23 हजार 50 स्र्पये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।