CG News : सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद का किया आह्नान, जानिए बस्तर बंद की वजह, कांग्रेस का भी मिला समर्थन….
सर्व आदिवासी समाज ने आज नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद का आह्नान किया है। कांग्रेस समर्थित इस बंद का असर संभाग के भानुप्रतापपुर-सुकमा सहित संभाग के अनेक शहरी इलाकों में देखा जा रहा है, जहां व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से बंद है।




सुकमा। सर्व आदिवासी समाज ने आज नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद का आह्नान किया है। कांग्रेस समर्थित इस बंद का असर संभाग के भानुप्रतापपुर-सुकमा सहित संभाग के अनेक शहरी इलाकों में देखा जा रहा है, जहां व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से बंद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान 23,800 करोड़ की लागत से निर्मित नगरनार स्थित एनएमडीसी के स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे। इस दौरान स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में आहूत एक दिवसीय बस्तर बंद का असर देखने को मिल रहा है। भानुप्रतापपुर के शहरी इलाके के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह से पूरी तरह बंद है। हालांकि, वाहनों का आवागमन जारी है।
भारतीय जनता पार्टी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की सभा को प्रभावित करने का प्रयास बताया है, वहीं भानुप्रतापपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन से कांग्रेस पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है। यह एक संयोग है कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री का बस्तर आगमन हो रहा है। हम नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं।