CG- 2 गिरफ्तार: घूसखोरों के खिलाफ ACB की कार्रवाई, तहसील का बाबू समेत 2 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए
2 arrested, ACB action against bribe takers, 2 including Tehsil's Babu caught red handed taking bribe




रायपुर। सर्पदंश मुआवजा राशि निकालने के एवज में आमाबेड़ा (कांकेर) तहसील का बाबू समेत दो रिश्वत लेते गिरफ्तार किये गए है। कांकेर जिले के प्रार्थी द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर में शिकायत की गई थी कि उनके चचेरे भाई की सर्पदंश से मृत्यु पश्चात शासन से मिलने वाली 4 लाख मुआवजा राशि की प्रक्रिया पूरी कराने के एवज में आमाबेड़ा जिला कांकेर तहसील कार्यालय का बाबू परमेश्वर गौतम ने 25,000 रू० रुपये रिश्वत की मांग की है, जिसमें से 4,000 रू0 पहले ही ले लिया गया है।
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था अपितु आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के पश्चात् आज दिनांक 23.10.2024 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी परमेश्वर गौतम को प्रार्थी से अगली किस्त के रूप में 10,000 रु० रिश्वत अपने सहयोगी रेखचंद यादव के माध्यम से लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।