CG में दो बच्चियों की मौत:तालाब में डूबने से एक ही गांव के 2 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा...गाँव में पसरा मातम...

Death of two girls in CG: 2 children of the same village died due to drowning in the pond, this painful accident happened while bathing

CG में दो बच्चियों की मौत:तालाब में डूबने से एक ही गांव के 2 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा...गाँव में पसरा मातम...
CG में दो बच्चियों की मौत:तालाब में डूबने से एक ही गांव के 2 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा...गाँव में पसरा मातम...

छत्तीसगढ़ धमतरी...जिले से बड़ी ख़बर निकाल के सामने आ रही है..तालाब में नहाने गयी बच्चियों की पानी में डूबकर मौत हो गयी...बात दे की घटना कुरूद थाना इलाके ग्राम अछोटी भाटापारा की बताई जा रही है,इधर दो बच्चियों की मौत से गाँव सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया है वहीं परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है...

जानकारी के मुताबिक कुरूद के अछोटी निवासी शिवानी साहू उम्र 13 वर्ष और आस्था निर्मलकर उम्र 10 वर्ष के ग्राम अछोटी भाटापारा तालाब में नहाने गयी हुई थी। वहीं नहाने के दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी चली गयी,और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी.. दो बच्चियों की मौत से पूरे गाँव में शोक की लहर है...वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।