CG- डायल 112 के ड्राइवर का मर्डर: डायल 112 के ड्राइवर की हत्या कर शव सड़क किनारे छोड़ा…. हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर पर किया वार.... इलाके में सनसनी.....

CG- डायल 112 के ड्राइवर का मर्डर: डायल 112 के ड्राइवर की हत्या कर शव सड़क किनारे छोड़ा…. हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर पर किया वार.... इलाके में सनसनी.....

....

अंबिकापुर 26 नवंबर 2021। डायल 112 के ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर ड्राइवर की जान ली है। ड्राइवर ड्यूटी पर नहीं आया था। अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली। मामला सरगुजा जिले के मणिपुर चौकी के सुंदरपुर गांव का है। कोरिया निवासी सोनूलाल यादव(33) पिता कुंज बिहारी यादव डायल 112 में ड्राइवर के रूप में पदस्थ था। गांव के लोगों ने उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा। इसके बाद आस-पास के लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। धारदार हथियार से वार कर सोनूलाल की हत्या की है। 

शव के पास भी खून बिखरा हुआ मिला है। पुलिस के मुताबिक मणिपुर चौकी में आज सुबह सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सुंदरपुर में जाने वाले रास्ते पर एक युवक की बॉडी पड़ी हुई है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी, सीएसपी चौकी प्रभारी एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। बॉडी को देखने पर इसकी पहचान सोनू लाल यादव पिता कुंज बिहारी यादव के रूप में हुई है। जो डायल 112 का वाहन चालक था और कल ड्यूटी पर नहीं था। मृतक के शरीर को देखने पर  किसी धान नुमा हथियार से मारकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। मामले में पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।