CG- महिला एंकर की दर्दनाक मौत: तबीयत ठीक नहीं होने के चलते जा रही थी अपने-भैया भाभी के घर.... तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला.... महिला पत्रकार की सड़क हादसे में मौत......

CG- महिला एंकर की दर्दनाक मौत: तबीयत ठीक नहीं होने के चलते जा रही थी अपने-भैया भाभी के घर.... तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला.... महिला पत्रकार की सड़क हादसे में मौत......

...

भिलाई। निजी न्यूज़ चैनल की महिला संवाददाता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। तबीयत ठीक नहीं होने के चलते अपने भैया भाभी के घर जा रही थी। तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। खबर से मीडिया गलियारे में शोक की लहर है। एक निजी न्यूज़ पोर्टल में काम करने वाली एंकर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। एंकर का नाम महिमा शर्मा था। महिमा शर्मा आज शाम अपने ऑफिस से भैया-भाभी के घर जा रहीं थी। इस दौरान शाम साढ़े पांच बजे के बीच छावनी थाना क्षेत्र के हाइवे कैंटीन के पास तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। 

हादसे में महिमा की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें महिमा शर्मा मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली थी और रायपुर में रहकर जॉब कर रही थी। आज शाम तबीयत ठीक नहीं होने के चलते अपने भैया भाभी के घर भिलाई जाने के लिए निकली थी। इस दौरान ये हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गई है। एक करीबी ने बताया की वे बहुत ही ऊर्जावान, उत्साही व धनी व्यक्तित्व के धनी थे। एंकर के रूप में अपनी बेहतरीन सेवाएं दी हैं।