भरारी धान खरीदी केंद्र में चल रही उठापटक के बीच प्राधिकृत अधिकारी एचएन पुरेना ने रखा अपना पक्ष जाने उन्होंने क्या क्या कहा किस बात पर दी जोर जाने सब कुछ पढ़ें पूरी खबर




भरारी धान खरीदी केंद्र में हो रहे उठापटक के विषय में प्राधिकृत अधिकारी एचएन पुरेना ने नयाभारत.लाइव से खास बातचीत की उन्होंने बताया कि 2014 से भरारी धान खरीदी केंद्र में क्या हुआ उससे उनका कोई वास्ता नहीं है लेकिन जब से वो यहां रहे है जब तक रहे है उसकी जांच चाहे तो कोई भी करवा सकता है उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक प्रभारी क्या कर रहे हैं उन पर क्या इल्जाम है वह क्या घोटाला कर रहे हैं नहीं कर रहे हैं वह उनका व्यक्तिगत कार्य होता है और धान की शॉटेज होने पर उन पर विभागीय कार्यवाही भी किया जाता है मेरे धान खरीदी केंद्रों में जहां जहां धान की शॉर्टेज हुई है मैंने वहां वहां कार्यवाही भी कराया है मेरे ऊपर जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद है मैंने जो भी कार्य किए हैं सिस्टम में रहकर किया है धान खरीदी केंद्र भरारी में किसी भी प्रबंधक ने अगर गलत किया है तो उस पर भी जाँच उपरांत कार्यवाही होगी चाहे वो कोई भी हो अगर मेरे खिलाफ भी जाँच होती है और मै दोसी साबित होता हूँ तो मेरे ऊपर भी कार्यवाही होगी जो गलत करेगा वो ही भरेगा देश में न्याय पालिका सबसे ऊपर है जिसको लगता है किसी ने गड्बड घोटाला किया है तो वो न्याय पालिका की शरण में जा सकता है जब हमने पूरेना से पूछा कि 2014 में किन चार लोगों के नाम पर तत्कालीन कलेक्टर ने एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए थे तो उन्होंने बताया कि यह सब बातें उनके संज्ञान में नहीं है उस समय वह भरारी धान खरीदी केंद्र में नहीं थे