CG हत्या BIG NEWS: चाकूबाजी में हुई हत्या का पर्दाफाश.... जिस चाकू से केक काटे उसी चाकू से युवक की कर दी हत्या.... प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने भी तीन माले से लगाई छलांग.... फिर जो हुआ.... 3 गिरफ्तार......




महासमुंद। श्रीराम काॅलोनी महासमुंद में चाकूबाजी में हुई हत्या का पर्दाफाश किया गया है। मृतक रोहित यादव की चाकू गोदकर हत्या करने वाले तीनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। रोहित यादव को एक लाल रंग ग्लैमर मोटर सायकल तीन लोग आये और रोहित को हो हल्ला क्यो कर रहे हो कहकर पकड़कर खीचने लगे। रोहित के मना करने पर वे तीनो लोग मिलकर उसे खीचकर सुरेश ठाकुर के घर के दरवाजे के पास ले लाये और उसके साथ मारपीट कर उसके सीने में चाकू से वार कियें।
रोहित खून से लथपथ होकर वही गिर पड़ा। उक्त घटना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल घटनास्थल पहुचकर घायल रोहित को उठाकर जिला अस्पताल महासमुंद ईलाज के लिए लेकर गये। जहाॅ डाॅक्टर द्वारा चेककर रोहित यादव को मृत घोषित कर दिए। इस रिपोर्ट पर थाना महासमुंद अप0क्र0 234/21 धारा 302,34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी कर अलग-अलग दिशा में आरोपियों की पतासाजी कि जा रही थी तभी पूछताछ व अन्य हवालो से पता चला की कुम्हारपारा का रहने वाला जग्गु साहू अपने दो साथियों सोनू प्रजापति, किशन पाण्डेय रोहित यादव को एक लाल रंग ग्लैमर मोटर सायकल में आ करके रोहित यादव की हत्या करके फरार हो गया है।
जिसपर जग्गु साहू को रायपुर की ओर भागने की सूचना मिलने पर रायपुर रोड़ घोड़ारी के पास से जग्गु साहू को गिरफ्तार कर महासमुंद से उसके अन्य दोनो साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी जग्गु उर्फ जागेश्वर साहू ने बताया की गौरव चैरा कुम्हारपारा में अपने साथी सोनू उर्फ टिकेश्वर प्रजापति व किशन पाण्डेय व अन्य साथियों के साथ अपने साथी जीवन का जन्मदिन मना रहे थे कि जग्गु साहू अपने मोटर सायकल लाल रंग की ग्लैमर में अपने साथी सोनू प्रजापति, किशन पाण्डेय के साथ जाकर वहा पे नीतू साहू के घर पहुचा तभी तीनो मिल करके रोहित यादव से मारपीट करने लगे और अपने पास रखे चाकू से रोहित की छाती पर वार कर हत्या कर दिया और मौके से सभी फरार हो गये थे। सभी आरोपियो ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। प्रथम दृष्टिया यह मामला प्रेमसंग एवं आपसी रंजिश का लग रहा है। जिसपर आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है।
युवक के हत्या के बाद प्रेमिका ने भी तीन माले से छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। युवती का निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। केक काटने के वक्त जोगेश्वर उर्फ जग्गू वहां पहुंचा और अपने दोस्तों प्लास्टिक की चाकू से केक काटने से मना करते हुए अपने रखे स्टील की चाकू से केक काटने की बात करते हुए धारदार चाकू निकाल कर अपने दोस्त को दे दिया। जिस चाकू से केक काटे उसी चाकू से युवक की हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपी
जोगेश्वर उर्फ जग्गु पिता खिलावन साहू उम्र 32 वर्ष महासमुंद।
सोनू उर्फ टिकेश्वर पिता नरेन्द्र प्रजापति उम्र 18 वर्ष महासमुंद।
किशन पाण्डेय पिता दामोदर पाण्डेय उम्र 26 वर्ष महासमुंद।