CG चोर बैंक के अंदर से गिरफ्तार: बैंक में सेंधमारी की कोशिश.... यूको बैंक का ताला तोड़कर अंदर घुसा चोर.... फिर जो हुआ.... विधायक बंगले के पीछे स्थित है बैंक.... चोर सलाखों के पीछे.....

CG चोर बैंक के अंदर से गिरफ्तार: बैंक में सेंधमारी की कोशिश.... यूको बैंक का ताला तोड़कर अंदर घुसा चोर.... फिर जो हुआ.... विधायक बंगले के पीछे स्थित है बैंक.... चोर सलाखों के पीछे.....


दुर्ग 11 अगस्त 2021। बैंक मे चोरी करने घुसे 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ट्विनसिटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब सुबह-सुबह बड़ी वारदात होते-होते टल गई। यूको बैंक का ताला तोड़कर चोरी की नियत से अंदर घुसे चोर को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपी युवक राम नगर शिवाजी चौक भिलाई का ही रहने वाला है। बैंक के ठीक पीछे वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन का बंगला है। मामला दुर्ग जिले के थाना वैशानी नगर का है।

 

 

दिनांक 11.08.2021 के सुबह करीबन 06.00 बजे युको बैंक वैशाली नगर मे सफाई का काम करने वाली महिला प्रेमशीला बाई ने प्रबंधक जयदेव त्रिपाठी को फोन कर जानकारी दिया गया। बताई की बैंक का ताला टुटा हुआ है। इस पर प्रबंधक के द्वारा तत्काल सुचना कंट्रोल रूम को दिया गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक थाना वैशाली नगर से 112 वाहन पर तैनात जवानों ने पहुंचकर देखा तो वहा बैंक का ताला टुटा हुआ था। तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंक परिसर मे घुसकर देखा गया।

 

 

आरोपी बैंक के अंदर छुपकर बुठा हुआ था। जिसे पकडकर थाना वैशाली नगर पुलिस कब्जे में लिया। आरोपी के पास गैस कटर, प्लायर हैक्सा ब्लेड और ईस्कु ड्राइवर जप्त किया गया। यूको बैंक में ताला काटकर चोर चोरी का प्रयास कर रहा था। वह अंदर घुस भी चुका था। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक युको बैंक की महिला सफाईकर्मी सतर्कता एवं थाना वैशाली नगर के पेट्रोलिंग स्टाफ के तत्परता से एक बड़ी घटना होने से टल गया।